यूक्रेन में रूसी सेना की गोलाबारी में भारतीय छात्र नवीन की मृत्यु हो गई है। रूस हमले में यूक्रेन के कई नागरिकों की भी मृत्यु हो चुकी है, विदेश मंत्रालय ने भारतीय छात्र की मौत होने की पुष्टि कर दी है । रूस के हमले में छठे दिन यूक्रेन की राजधानी कीव व खारकीव जैसे शहरों में भारी गोलाबारी के चलते अब हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। रूस के रक्षा मंत्री ने कहा है कि उनका देश सारे लक्ष्य हासिल करने तक यूक्रेन के विरुद्ध सैन्य कार्यवाही जारी रखेगा । रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव और कई बड़े शहरों पर गोलाबारी तेज कर दी है। रूस द्वारा इस हमले में खर्कीव में आज सुबह भारतीय छात्र की मृत्यु हो गई यूक्रेन विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर कहा है कि गहरे दुख के साथ हम यह पुष्टि कर रहे हैं कि आज सुबह रूस की गोलाबारी में भारतीय मूल के एक छात्र की मौत हो गई है। भारतीय विदेश मंत्रालय मृत छात्र के परिवार के साथ संपर्क में है। हम परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। वही इस हादसे के बाद यूक्रेन में स्थित बाहर के दूतावास ने सभी भारतीयों को तुरंत यूक्रेन छोड़ने के आदेश जारी कर दिए हैं।
भारतीय छात्र की युद्ध में मौत के बाद यूक्रेन में फंसे अभी भी छात्रों के वीडियो आने के बाद सभी परिवार अब सकते में आ गए हैं वही भारतीय विदेश मंत्रालय अपनी तेजी दिखाते हुए भारतीय मूल के सभी छात्रों को वह नागरिकों को यूक्रेन से निकालने में तेजी में जुटा है।