सरकार गठन को लेकर भाजपा संगठन ने कसरत तेज कर दी है हालांकि जहां कुछ दिनों पहले तक भाजपा आलाकमान ने तमाम वरिष्ठ नेताओं से बातचीत कर उत्तराखंड के समीकरण को समझा था। तो वहीं, अब भाजपा आलाकमान ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मदन कौशिक को दिल्ली बुलाया है। दिल्ली में पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व पुष्कर सिंह धामी और मदन कौशिक से नई सरकार के गठन को लेकर बातचीत करेगा। साथ ही नई दिल्ली में केंद्रीय नेताओं के साथ उत्तराखंड में नई सरकार के गठन को लेकर रणनीति तैयार होगी।
पार्टी के संसदीय बोर्ड ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को उत्तराखंड में विधायक दल का नेता चुनने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिया है। केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी सह पर्यवेक्षक बनाई गई हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को नई दिल्ली में अहम बैठक रखी गई है, जिसमें विधायक दल की बैठक, चुने जाने वाले नेता और मंत्रिमंडल के गठन के बारे मंथन होगा। बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार भी मौजूद रहेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष कौशिक ने दिल्ली में बैठक होने और बुलाए जाने की पुष्टि की है।
पर्यवेक्षकों की तैनाती के साथ मुख्यमंत्री और मंत्री पद की कुर्सी के लिए दौड़ और ज्यादा तेज हो गई है। अपने-अपने सामर्थ्य और संपर्कों के हिसाब दावेदार लॉबिंग कर रहे हैं। पार्टी के भीतर एक वर्ग कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पैरवी कर रहा है। मुख्यमंत्री पद पर जिन नेताओं का नाम चल रहा है, उनमें दो सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक और केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट संसद के सत्र के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर चुके हैं। कार्यवाह मंत्री सतपाल महाराज और सुबोध उनियाल भी दिल्ली से लौट आए हैं। कुछ और वरिष्ठ विधायकों के दिल्ली दौड़ लगाने की तैयारी है।