देहरादून, प्रख्यात मनोवैज्ञानिक और समाजसेवी डॉ. पवन शर्मा ने आज फिर समाज सेवा की एक मिसाल कायम की। उन्होंने दून मेडिकल कॉलेज के एनाटोमी विभाग में अपनी देहदान करने का संकल्प लिया। डॉ. पवन शर्मा सालों से मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहे हैं, उन्होंने देश विदेश के कई लोगों को मानसिक विकारों से बचा कर एक स्वस्थ जीवन जीने में मदद करी है। डॉ. पवन शर्मा समय समय पर रक्तदान करके भी जरूरतमंदों की मदद करते रहे हैं। उनका मानना है कि एक व्यक्ति द्वारा अंगदान करके जरूरत मंद लोगों की मदद कर सकता है, इसीलिए उन्होंने इस बात का एक उदाहरण पेश करते हुए आज अपने देहदान का संकल्प पत्र भरा। समाजसेवा करने की प्रेरणा उन्हें अपने माता पिता से मिली थी। उन्होंने कहा कि मनुष्य का जीवन किसी दूसरे मनुष्य के काम आना है। इसी कड़ी मे उन्होने फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसायटी की स्थापना की, जो कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए कार्य करने वाली एक अग्रणी और विश्वसनीय संस्था है। 14 वर्ष से अधिक का कोई भी व्यक्ति इस संस्था के द्वारा निःशुल्क काउंसिलिंग और थेरपी प्राप्त कर सकता है। इस अवसर पर भूमिका भट्ट शर्मा, एडवोकेट कुलदीप भारद्वाज, पीयूष कुमार, नूतन कुमार उपस्थित थे।