Dehradoon. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार रोड पर आयोजित एक कॉन्क्लेव में कहा कि वीडीओ भर्ती की जांच एसटीएफ द्वारा की जा रही है।
उन्होंने कहा कि जांच में आने वाले प्रत्येक आरोपी को सलाखों के पीछे डाला जाएगा। साथ ही आगे ऐसी घटना ना हो इसके लिए कारगर नीति बनाई जाएगी।
सीएम ने कहा कि जांच में बड़े से बड़े व्यक्ति का नाम आने पर भी उसे छोड़ा नहीं जाएगा जिन्होंने छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है उन्हें सलाखों के पीछे डालने का काम हमारी सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि ईमानदारी एवं मेहनत से परीक्षा देने वाले छात्रों के साथ न्याय होगा एवं उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा आज उत्तराखंड राज्य का युवा स्वरोजगार स्टार्टअप के माध्यम से अन्य लोगों को भी रोजगार देने का कार्य कर रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल भी मौजूद रहे।