बाल श्रमिक पर बनी संजय सनवाल के निर्देशन में कन्नू फिल्म, नैनीताल में हुई फिल्म की शूटिंग

फ़िल्म निर्देशक व लेखक संजय सनवाल की बाल श्रमिक पर आधारित फ़िल्म कन्नू की नैनीताल में हुई शूटिंग

बाल श्रमिक पर बनी संजय सनवाल के निर्देशन में कन्नू फिल्म

पिछले 20 वर्षों से फिल्म निर्देशन व लेखन का कार्य कर रहे हैं संजय  सनवाल

 कांस्य पदक के लिए बनी संजय की कन्नू फिल्म

कन्नू यह फिल्म संजय सनवाल द्वारा लिखी और निर्देशित है संजय सनवाल जो नैनीताल निवासी हैं पिछले 20 वर्षों से मुंबई में फिल्म लेखन, फिल्म डायरेक्शन व प्रोडक्शन का काम कर रहे है। अब तक लगभग 30 से भी ज्यादा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में अवार्ड प्राप्त कर चुके हैं। जिसके लिए महाराष्ट्र के गवर्नर व प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सम्मानित किया। इस उपलब्धि के बाद संजय सनवाल की फिल्म को का फिल्म फेस्टिवल से अपनी फिल्मों को उसके फेस्टिवल में भेजने का आमंत्रण प्राप्त हुआ। जिसके फलस्वरूप एक सामाजिक मुद्दे Child labour (बाल श्रमिक) पर वह इस फिल्म कन्नु का निर्माण निर्देशन व लेखन कर रहे हैं जिसकी शूटिंग नैनीताल के कई लोकेशन में संपन्न हुई है। कन्नू यह कहानी एक ऐसे बालक की है जो जंगल में एक पिकनिक स्पॉट में एक ढावे में नौकरी कर अपना व अपनी बीमार दादी का पेट पाल रहा है जो मृत्यु शैया में है। किंतु पहले प्राकृतिक पदा में अपने मां बाप को खो चुका है और अब अपनी बीमार दादी को नहीं खोना चाहता। जिसके लिए वो पूरी जीजान से मेहनत कर रहा है, ताकि वो अपनी दादी का बड़े शहर में जाकर इलाज करा सके और अपनी बीमार दादी का इलाज कर सके और उसकी जान बचा सके। एक दिन एक रईस बाप अपने बच्चों के साथ उस चोटी में घूमने जाता है, कन्नू की दयनीय स्थिति को देख उसका कलेजा भर आता है और वह कन्नू को पढ़ाने व उसकी दादी का इलाज का बीड़ा उठाता है। इस फिल्म की शूटिंग नैनीताल के कई लोकेशन में फिल्माई गई, जिसमें सेंट जोसेफ कॉलेज भी है एक लोकेशन है, संजय सनवाल का कहना है कि वे प्रिंसिपल सेंट जोजफ कॉलेज के बहुत आभारी हैं जिन्होंने दो लाख प्रति दिन की लोकेशन ( Social Cause) इस फिल्म के लिए निशुल्क प्रदान की है। वही उसका कहना है कि वह हैरान हो गए जब सहयोग अपेक्षित नैनीताल नगरपालिका नैनीताल के एक आला अधिकारी ने 20 सेकंड की शूटिंग के लिए ₹10000 रु में एक लोकेशन के चार्ज बताएं, जिससे वह बहुत खिन्न है। संजय सनवाल ने इस फिल्म के लिए राही वेलवेडियर होटल, सैलू शाह शीला होटल, सिटी हार्ट होटल, कानू दा, मैपल होटल, पाठक जी टंकी बैंड, नैनीताल, विशेष आभार D.F.O. वन विभाग नैनीताल एवं उत्तराखंड सरकार और नैनीताल निवासी कला प्रेमियों का आभार जताया, जिन्होंने अपनी प्रॉपर्टी लोकेशन के लिए निशुल्क प्रदान की, वही दिल्ली की इंग्लिश लेक्चरर किरण मिश्रा का आभार व्यक्त किया जिन्होंने अंग्रेजी ट्रांसलेशन किया। इस फिल्म में नैनीताल के ख्याति मंच नाट्यकर्मी प्राप्त राजेश आर्य जी, अनिल घिल्डियाल जी, बलविंदर कौर जी, प्रीतिका तिवारी, कोमल मेहरा व एल पी एस पब्लिक स्कूल, नैनीताल, सेंट मेरिज और सेंट जोजन कॉलेज, नैनीताल के बच्चों ने मुख्य भूमिका निभाई है।

फिल्म के प्रोडक्शन मैनेजर विजय किरोला, लाईन प्रोड्यूसर गौरव सी०एस बब्बी, प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव देवाल चमोली की राजेंद्र बिष्ट व अन्य लोकल कलाकारों का योगदान रहा। टेक्नीशियन के दिल्ली और मुंबई से है जिसमें DOP कुलदीप रावत, ड्रोन कैमरा राजेंद्र बिष्ट, स्टील फोटोग्राफर हल्दवानी के समय राज शाह, म्यूजिक विदित तंवर, additional creative & पंच लाइन राइटर मुंबई के अमर ठाकुर का विशेष योगदान है, इस फिल्म को प्रोड्यूस चंडीगढ़ की हेमा शर्मा ने किया है और यह फिल्म उन्होंने अपनी बहन को समर्पित की है जिसे उन्होंने कॉविड़ के दौरान खो दिया था।

इस फिल्म के लिए संजय सनवाल ने मार्केटिंग स्टेजी ये बताया है कि फिल्म के प्रोड्यूसर फिल्म की कांस फिल्म फेस्टिवल में नॉमिनेट होने का इंतजार कर रहे हैं, जिनकी उनको पूर्ण आशा है, उसके बाद दुनिया भर में फिल्म की बिक्री शुरू कर देंगे, जिसके लिए उनके पास कुछ एजेंसी मौजूद है बाकि विदेशों में film buyer की तलाश जारी है

 Pahad Samvad

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *