पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा ली गई मासिक अपराध गोष्ठी, सुनी कर्मचारियों की समस्याएं

पुलिस अधीक्षक चमोली महोदय द्वारा ली गई मासिक अपराध गोष्ठी, सुनी गई कर्मचारियों की समस्याएं, महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा के साथ अधीनस्थों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल महोदय द्वारा पुलिस लाइन गोपेश्वर सभागार में आज दिनाँक 18.01.2023 को पुलिस के राजपत्रित अधिकारियों, समस्त थानाध्यक्षों व शाखा प्रभारियों के साथ अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम महोदय द्वारा गोष्ठी में उपस्थित सभी कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याएं सुनी गईं एवं तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया, साथ ही विगत माह में अच्छे कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। तदुपरान्त महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

1. महोदय द्वारा सभी थाना/शाखा प्रभारियों को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के अवकाश समय से स्वीकृत किए जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया।

2. प्रत्येक थाने में 01 महिला उपनिरीक्षक एवं 04 आरक्षी नियुक्त किये जाने हेतु वाचक शाखा को निर्देशित किया गया।

3. जनपद में नये थाना/ चौकियों के सृजन के सम्बन्ध में सम्न्धित थाना प्रभारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु दिशा-निर्देश दिए गये।

4. समस्त थानों में पुलिस क्षेत्र व राजस्व क्षेत्रों से स्थानान्तरित हुई लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए सभी थाना प्रभारी/विवेचकों को शीघ्र निस्तारण करने, वाँछ्ति/ ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत की जा रही कार्यवाही के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए अभियान को और अधिक प्रभावी बनाए जाने हेतु दिशा-निर्देश दिए।

5. जनपद में यातायात व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही में तेज करने, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम/ओवरलोडिंग/नाबालिक द्वारा गाड़ी ना चलाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाने, ई-चालान करने पर जोर देने, एल्कोमीटरों के सुचारु रुप से प्रयोग करने, यातायात के नियमों का कड़ाई से पालन कराने हेतु यातायात निरीक्षक व थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

6. अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने, अवैध नशों के अड्डों को चिन्हित करने व नशे के कारोबारियों पर अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही की जाए। साथ ही नशे की गिरफ्त में आये युवाओं व व्यक्तियों का थानेवार विवरण तैयार कर समय-समय पर उनकी काउंसिलिंग करने व थानों में ऐसे व्यक्तियों का विवरण रखने हेतु सभी थानाध्यक्षों को दिशा-निर्देश दिए।

7. जनपद में लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।

8 . माननीय न्यायालयों से प्राप्त सम्मन/वारंट/नोटिस का ससमय निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

9. सीसीटीएनएस को प्रत्येक दिन लॉग इन करने, डायल 112 व महिला हेल्पलाइन के कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी थानों को प्राप्त होने वाली शिकायतों का शीघ्र निस्तारण हेतु करने हेतु निर्देशित किया गया।

10. एन0डी0पी0एस0 एक्ट की कार्यवाही में बढोतरी करने, लम्बित माल का समय से निस्तारण करने के आदेश दिए गए।

11. समन तामीली में अदम तामीली के स्थान पर तामीली कराना सुनिश्चित करें।

12. हाइवे पैट्रोल एवं हिल पैट्रोल से अनावश्यक कार्य ना लिया जाए, साथ ही शिकायतों के शीघ्र निस्तारण किया जाए।

13. सभी थाना/चौकी प्रभारियों को उत्तराखण्ड पुलिस एप का अधिक से अधिक प्रचार-प्रचार करने एवं गौरा शक्ति एप में अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया।

उक्त गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुश्री नताशा सिंह, प्रतिसार निरीक्षक रविकान्त सेमवाल, निरीक्षक अभिसूचना सचिन चौहान, सहित जनपद के सभी कोतवाली/थाना एवं शाखा प्रभारी/अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।

 Pahad Samvad

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *