लम्बे इंतजार के बाद थराली पुल से आवाजाही शुरू,थराली-देवाल-वांण मोटर मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए खुला
थराली। लंबी प्रतीक्षा के बाद पिंडर घाटी के एक बड़े हिस्से की लाइफ लाइन मानें जाने वाली थराली-देवाल-वांण मोटर मार्ग पर पिंडर नदी के ऊपर बने मोटर पुल को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया हैं।जिससे जिला मुख्यालय गोपेश्वर, राजधानी देहरादून सहित गढ़वाल मंडल के अन्य क्षेत्रों में आवागमन करने वाले लोगों का एक से डेढ़ घंटा पहले की ही तरह बच जाएगा।
दरअसल इसी वर्ष 25 मई को थराली -देवाल राजमार्ग पर थराली बाजार में पिंडर नदी के ऊपर बने मोटर पुल का डेक क्षतिग्रस्त हो गया था।जिस कारण इस पुल को सभी तरह के चौपहिया वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया था।बाद में क्षतिग्रस्त डेक के ऊपर लोहे की चादरों को डाल कर इस पुल को छोटे वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया गया था। किंतु इस पुल को बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए बंद ही रखा गया था, जोकि अब भी जारी हैं। निर्माण खंड लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता दिनेश मोहन गुप्ता एवं सहायक अभियंता वीरेंद्र सिंह बसेड़ा ने बताया कि गुरुवार की दोपहर को पुल पर यातायात पर दोनों ओर से लगाए गए अवरोधों को हटा कर पुल को सभी तरह के वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया गया हैं।