वर्ल्ड कप 2023 के खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर विश्व कप पर कब्जा जमा लिया है। भारतीय टीम द्वारा दिए गए 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। कमिंस के गेंदबाजों ने अपने कप्तान के निर्णय को सही भी साबित किया। भारतीय टीम को 240 रनों के स्कोर पर रोकने में सफलता हासिल की। मिचेल स्टार्क ने सबसे अधिक 3 विकेट तो हेजलवुड और कमिंस ने 2-2 विकेट चटकाए। भारत के लिए सबसे अधिक केएल राहुल ने 64 और विराट कोहली ने 54 रन की पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही और मात्र 47 रन के अंदर 3 विकेट गवा दिए लेकिन उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड के शतक (137) और मध्यक्रम के बल्लेबाज लाबूशेन के अर्धशतक (58) की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीत लिया।