पहाड़ संवाद Hindi News Portal of Uttarakhand

स्लाइडर

सड़क हादसा : उत्तरकशी,चिन्यालीसौंड में यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 1 मौत 4 घायल

उत्तराखंड में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं आए दिन कोई ना कोई वाहन दुर्घटनाग्रस्त की भेंट चढ़ जाते है , कई लोग अकाल मौत का शिकार तो कई घायल हो जाते हैं। आखिर कौन जिमेदार ? बीती रात एक खबर उत्तरकाशी से है गुरुवार देर को रात चिन्यालीसौड़ क्षेत्र अंतर्गत स्थान हट नाली के पास एक युटिलिटी UK-10TA -0749 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यूटिलिटी में 5 लोग सवार थे। एक की घटना स्थल पर मृत्यु हुई हैं। 4 घायल हुए हैं। घायलों को CHC चिन्यालीसौड़ ले जाया गया है।

मृतक का नाम

• यतेन्द्र सिंह पुत्र बलदेव सिंह राणा, उम्र 40 वर्ष, ग्राम बणगांव, चिन्यालीसौड़।

घायलों का विवरण

1- अनिल रावत पुत्र नैन सिंह रावत, उम्र 38 वर्ष, ग्राम बणगांव।

2- मगराज रावत पुत्र बचन सिंह रावत, उम्र 32 वर्ष, ग्राम बणगांव, चिन्यालीसौड़।

3- धनवीर सिंह राणा पुत्र सूरत सिंह राणा, उम्र 35 वर्ष, ग्राम बणगांव, चिन्यालीसौड़।

4- महावीर सिंह राणा पुत्र जगर सिंह राणा, उम्र 30 वर्ष, ग्राम बणगांव, चिन्यालीसौड़।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!