benfits of haldi : हल्दी को औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। हल्दी सेहत के लिए काफी लाभदायक होती है। साथ ही हल्दी हमारे रीति- रिवाज़ का अहम हिस्सा रही है। आईए जानते है हल्दी का महत्व……….
6 benfits of haldi
1. घर में पूजा के वक्त कलाई या गर्दन पर हल्दी का टीका लगाने से कुंडली में बृहस्पति मजबूत होता है। पूजा के बाद माथे पर हल्दी का टीका लगाने से विवाह संबंधी कार्यों में सफलता मिलती है। इसके साथ ही वाणी भी मधुर होती है।
3. नहाने वाले पानी में चुटकी भर हल्दी डालकर नहाने से शारीरिक और मानसिक शुद्धता मिलती है। इससे करियर में सफलता के उपाय के तौर पर भी किया जाता है।
4. गुरुवार के दिन भगवान गणेश को चुटकी भर हल्दी चढ़ाने से विवाह संबंधी रुकावटें दूर होती हैं। भगवान विष्णु और लक्ष्मी की प्रतिमा के पीछे हल्दी की पुड़िया रखने से अति शीघ्र विवाह के योग बनते हैं।
5. हल्दी के इस्तमाल से जीवन में संपन्नता आती है और नकारात्मकता हमसे दूर रहती है। हल्दी की गांठ को तौली में लपेट कर सिरहाने रखने से बुरे सपने नहीं आते हैं।
6. जल में हल्दी मिलाकर सूर्य को अर्ध्य देने से कन्या को मनचाह वर मिलता है। इसके अलावा हल्दी की माला से कोई भी मंत्र का जप करने से जीवन में खुशहाली बनी
रहती है।
डिसक्लेमर
‘इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।’‘