भौगोलिक एवं प्राकर्तिक सम्पदा से भरपूर चमोली में और वृक्षारोपण करने का काम कर रही है हमारी चमोली जिले की मित्र पुलिस
विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) से लेकर आज लोकपर्व हरेला (16जुलाई) तक चलाए गए वृक्षारोपण अभियान में जनपद पुलिस द्वारा 4500 से अधिक विभिन्न प्रकार के पौधों का वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का अच्छा संदेश दिया गया है । ताकि अब हर मनुष्य को प्रेरणा मिल सके की हमारे दैनिक जीवन में पेड़ पैधों का होना कितना महत्पूर्ण है । पेड़ होंगे तभी जल होगा तभी जीवन होगा ।
पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड श्री अशोक कुमार महोदय के निर्देशन में विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून से लोकपर्व हरेला 16 जुलाई तक चलाये जा रहे प्रदेश स्तरीय वृक्षारोपण अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक चमोली श्री यशवंत सिंह चौहान महोदय के नेतृत्व में जनपद चमोली में दिनांक 5.6.2021 से आज दिनाँक 16.7.2021 तक वृहद स्तर पर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।