उत्तरकाशी
बड़ा हादसा होने से टला।
यमुनोत्री हाईवे एनएच 94 के डबरकोट में यात्रा बस हादसा होने से बाल बाल बची।
डबरकोट और स्यानाचट्टी के बीच यात्रा बस खाई की तरफ लटकी, ओवरस्पीड बताया जा रहा है कारण।
बस पहले पहाड़ी के साइड बड़े पत्थर से टकराकर स्किट होकर पहुंची खाई की तरफ।
बस में कुल बैठे थे 28 यात्री सभी यात्री सुरक्षित।
बस के आगे का हिस्सा हुआ छतिग्रस्त।
जेसीबी की मदद से रस्सा बांध कर सुरक्षित निकाली गई यात्रा बस।