राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर चमोली में आयोजित किया गया भव्य जन सेवा कार्यक्रम।
मुख्य अतिथि जनपद के प्रभारी मंत्री डा.धन सिंह रावत ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का किया शुभांरभ।
राज्य सरकार के एक वर्ष की उपलब्यिों को बताया ऐतिहासिक।
प्रभारी मंत्री ने ‘एक साल नई मिसाल’ पुस्तिका एवं मंडुवा गीत का विमोचन भी किया।
विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चैक वितरण एवं जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महानुभावों को किया सम्मानित।
राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर गुरूवार को जनपद मुख्यालय स्थित स्पोटर्स स्टेडियम गोपेश्वर में ’जन सेवा’ थीम पर बहुउद्देश्यीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मा0 स्वास्थ्य, शिक्षा, सहकारिता, संस्कृति एवं जनपद के प्रभारी मंत्री डा0धनसिंह रावत ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। शिविर में स्टॉलों का निरीक्षण करने के उपरांत मुख्य अतिथि ने राज्य सरकार की एक वर्ष की उपब्धियों पर आधारित सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित विकास पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों एवं स्वयं सहायता महिलाओं ने लोकगीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए। इस दौरान देहरादून से मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किए गए संबोधन का सजीव प्रसारण भी किया गया।
राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला मुख्यालय चमोली में आयोजित जन सेवा कार्यक्रम में जनपद के प्रभारी मंत्री डा0 धन सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार ने राज्य विकास एवं जनता के हित में ऐतिहासिक कार्य किए है। उत्तराखंड तेजी से विकास की राह पर आगे बढ रहा है। राज्य के हित में सरकार ने पांच महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए है, जिसमें उत्तराखंड को नशामुक्त राज्य बनाना, भ्रष्टाचार मुक्त शासन देना, सबके लिए स्वास्थ्य सुविधा और सबको शिक्षा उपलब्ध कराके पूरे राज्य को 2025 तक पूर्ण साक्षर राज्य बनाना शामिल है। उन्होंने कहा कि अभी तक आयुष्मान भारत योजना से सात लाख लोगों का मुफ्त इलाज किया गया है। विद्यालयों में बच्चों को मुफ्त पाठ्य सामग्री दी जा रही है।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार तेजी से रोजगार सृजन का काम कर रही है। पिछले एक साल में अकेले उनके विभागों में 8 हजार लोगों को नौकरी दी गई है और करीब 4 हजार लोग अभी नियुक्ति प्रक्रिया में है। उन्होंने कहा कि 2800 नर्सो, 350 चिकित्सकों, मेडिकल कॉलेज में 171 सहायक प्रोफेसर, डिग्री कॉलेजों में 400 सहायक प्रोफेसर के अलावा 1 हजार प्राथमिक एवं 1 हजार प्रवक्ता, 2 हजार अनुसेवक की जल्द नियुक्ति की जा जाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पहला राज्य है जो एएनएम, फार्मेसिस्ट, नर्सो, चिकित्सकों को वर्षवार नौकरी देने का निर्णय लिया है। प्रभारी मंत्री ने कहा वर्ष-2024 तक जनपद चमोली के सभी विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति सहित बिजली, पानी, शौचालय, फर्नीचर एवं अन्य सामग्री देकर सुविधा संपन्न बनाया जाएगा। जोशीमठ में उप जिला चिकित्सालय की स्थापना तथा थराली में अपस्पताल का उच्चीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में ईजा-ब्येई योजना जल्द शुरू की जाएगी। सरकार के एक साल पूर्ण होने के अवसर पर भव्य कार्यक्रम के आयोजन पर प्रभारी मंत्री ने चमोली प्रशासन की सराहना भी की।
इस दौरान प्रभारी मंत्री ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित 10 स्वयं सहायता समूहों को विविध गतिविधियों के लिए 15 लाख का ऋण, प्रधानमंत्री आवास योजना में चयनित लाभार्थियों को प्रथम किश्त के स्वीकृति पत्र, आत्मा योजना के अन्तर्गत फसल, सब्जी, मत्स्य, दुग्ध एवं रेशम उत्पादन में 5 किसानों को जनपद स्तरीय ‘‘किसान भूषण’’ पुरस्कार के तहत 25 हजार धनराशि के चैक वितरित किए। दुग्ध उत्पादन को बढावा देने के लिए 5 लाभार्थियों को 5.40 लाख तथा नन्दादेवी महिला समूह को 3.96 लाख का ऋण वितरण किया। राज्य मिलेट मिशन के अन्तर्गत सराहनीय कार्य के लिए 3 समितियों को प्रशस्ति पत्र और दिब्यांगजनों की कार्यक्षता को बढाने के लिए 12 दिब्यांगजनों को आवश्यक सहायक उपकरण यथा व्हील चेयर, छडी, बैशाखी का वितरण किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने मंडुवा गीत का विमोचन भी किया।
जन सेवा कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायकों, सामाजिक कार्यकर्ता, राज्य आन्दोलनकारी, शिक्षाविद्, कुशल नाट्यकार, व्यायाम शिक्षक, समर्पित शिक्षक, पर्यावरणविद्, लोक कवि, बुद्विजीवी गणमान्य नागरिक एवं खेल जगत में जनपद का नाम रोशन करने वाले खिलाडियों व उनके प्रशिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं शॉल भेंट कर सम्मानित भी किया गया। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना एवं मुख्य विकास अधिकारी डा.एलएन मिश्र ने मुख्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ, शॉल एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
बहुउदेशीय शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल के माध्यम से विभागीय योजनाओं की जानकारी एवं पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया। कृषि विभाग द्वारा समाम योजनान्तर्गत स्वयं सहायता समूह भदाकोटी को 80 प्रतिशत अनुदान पर पावर वीडर, आटा चक्की, क्रैशर सहित 50 लोगों को छोटे कृषि यत्र, जैविक दवा व प्रमाणित बीज वितरण किया। पशुपालन द्वारा 20 पशुपालकों को दवा बांटी गई। उद्यान विभाग द्वारा सब्जी, फलों की प्रदर्शनी के साथ औद्यानिक बीज, खाद एवं उपकरणों का वितरण किया गया। ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज द्वारा 06 बीपीएल प्रमाण पत्र, 04 सामाजिक आर्थिक और जाति गणना प्रमाण पत्र तथा 11 परिवार रजिस्टर की नकल दी गई। पर्यटन विभाग द्वारा 11 होमस्टे व 05 वीर चन्द्र सिंह गढवाली के आवेदन लिए गए। समाज कल्याण द्वारा 02-वृद्वावस्था, 01-दिब्यांग तथा 1-विधवा पेंशन के आवेदन भरे गए। आपूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड से जुडी 20 समस्याओं का निस्तारण किया गया। लीड बैंक द्वरा 10 मुद्रा योजना, 10 आधार सीडिंग, 8 पीएमएसवाई सहित 18 लाभार्थियों की केवाईसी की गई। विद्युत विभाग द्वारा 10 बिलों का निस्तारण तथा 04 विद्युत संयोजन के आवेदन लिए गए। उरेडा, विद्यालयी शिक्षा, युवा कल्याण, रेशम, बाल विकास, सैनिक कल्याण, सेवायोजन आदि विभागों द्वारा वभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। सूचना विभाग द्वारा ‘एक साल नई मिसाल’ पुस्तिका सहित विविध प्रचार साहित्य का वितरण किया गया।
बहुउद्देशीय स्वास्थ्य शिविर 158 लोगों ने पंजीकरण कर स्वास्थ्य लाभ लिया। जिसमें 95 लोगों की सर्जरी, 36 हड्डी रोग, 13 नाक कान गला रोग, 25 नेत्र रोग, 15 फिजीशियन, 25 दंत चिकित्सा, 25 सामान्य रोग, 10 महिला रोग, 11 लोगों की रक्त जांच की गई। शिविर में 15 आयुष्मान कार्ड, 01-दिव्यांग प्रमाण तथा 01 यूडीआईडी कार्ड भी बनाया गया। शिविर में लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। मंच का संचालन शिक्षक केसी पंथ द्वारा किया गया।
जन सेवा कार्यक्रम के दौरान कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, पूर्व विधायक थराली मुन्नी देवी शाह, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, सहकारिता बैंक के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह रावत, नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान एवं अन्य जन प्रतिनिधियों सहित जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, मुख्य विकास अधिकारी डा.ललित नारायण मिश्र, पीडी आनंद सिंह एवं समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और बडी संख्या में क्षेत्रीय जनता मौजूद थी।