चमोली: सामाजिक कार्यकर्ता कमला रावत जनपद चमोली दशोली ब्लॉक ग्राम ठेली की रहने वाली है. कमला रावत ने 12वीं की परीक्षा पास कर ली है. वे 34 साल की .शादि से पहले वे सिर्फ आठवीं पास थी.
गरीबी और स्कूल दूर होने के अभाव के चलते वह आगे नहीं पढ़ पाई. उन्हे इस बात का उन्हे बहुत अफसोस था कि वे आगे नहीं पढ़ पाई। 2006 मे उनकी शादि 21 साल मे हरेंद्र सिंह रावत से हुई. एक ग्रहणी होने की वजह से वे घर का सारा काम -काज, बच्चों की देख तथा खेती बाड़ी की जिम्मेदारी उन पर आ गई। आपको बता दे कि कमला रावत विभिन्न सामाजिक कार्यो से भी जुड़ी है.

यह भी पढ़ें- देहरादून: मोटर साईकल सवार 2 भाइयों को ट्रक ने टक्कर मारा, मौत


