चमोली: ग्रामसभा ढुंगल्वाली के ग्रामीणों ने वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश, विभिन्न प्रजाति के 100 से अधिक पौधों का किया रोपण

चमोली: ग्रामसभा ढुंगल्वाली के ग्रामीणों ने वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश, विभिन्न प्रजाति के 100 से अधिक पौधों का किया रोपण।

जनपद चमोली के ग्राम सभा ढुंगल्वाली के जोगी समाधि में महिला मंगल दल व नवयुवकों द्वारा 100 से अधिक मिश्रित प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हिमाद संस्था के डॉ०डी०एस० पुंडीर ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध समाजसेवी व पर्यावरण प्रेमी मंगला कोठियाल ने किया।

इस अवसर पर मंगला कोठियाल ने कहा कि प्राणवायु के लिए पेड़ो को लगाकर उनका संरक्षण करना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण रोपण करना हमारे वातावरण व जनमानस के लिए अत्यंत लाभकारी है।

कार्यक्रम के दौरान लगाए गए सभी पौधों को प्रसिद्ध पर्यावरण प्रेमी मनोज सती द्वारा निःशुल्क प्रदान किए गए थे।

गौरतलब है कि रचनात्मक शिक्षक व पर्यावरण प्रेमी मनोज सती विगत कई वर्षों से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य कर रहें हैं जिन्हें हाल ही में प्रतिष्ठित गौरा देवी सम्मान से भी नवाजा गया है।

कार्यक्रम में प्रसिद्ध लोकगायक व लोक जागृति कला मंच के संचालक जितेंद्र कुमार द्वारा लोकगीतों के माध्यम से लोगों को पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक किया गया।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान रंजना सती, पूर्व प्रधान गजेंद्र प्रसाद कोठियाल, पूर्व प्रधान रेखा देवी, मायाराम कोठियाल, सुरेंद्र प्रसाद कोठियाल, ओम प्रकाश कोठियाल , मनोज कोठियाल ,  शांति देवी , देवेश्वरी देवी , सरला देवी प्रीति देवी, सुधा देवी, मीना देवी व समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।

 Pahad Samvad

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *