विकास की जगमगाहट हुई तो जन-जन ने सराहे कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत के प्रयास
पौड़ी। विकास खण्ड खिर्सू के लंगवाडिययूं बगड प्रा۔ वि۔ में गोस्तू, लंगवाडियूंबगड, कफोली, अमकोटी, कण्डोलीतल्ली, व निकटवर्ती गाँवों की राठ विकास अभिकरण की बैठक सम्पन्न हुई। यहां मण्डल अध्यक्ष रमेश मन्द्रवाल ने राठ विकास अभिकरण से मात्र दस प्रतिशत अंशदान पर स्वरोजगार सं संबल बनने की बात कही। साथ ही स्वयं सहायता समूह से जुडने, बालिका शिक्षा, उज्ज्वला गैस, सडक व पेयजल आदि की सुविधाएं मुहैया कराने वाले सहकारिता मन्त्री डा धनसिंह रावत जी को विकास पुरूष की संज्ञा दी।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए आनन्द रावत ने राठ विकास अभिकरण को पुनर्जीवित कर मंन्त्री जी का तीनो विकास खण्डों की ओर से आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने राठ विकास अभिकरण की स्थापना से वर्तमान तक के क्रियाकलापों व गतिविधियों के सफर पर प्रकाश डाला।
बैठक मे सदस्य राठ विकास अभिकरण महेश ने क्षेत्र के विकास को लेकर मंन्त्री डा धनसिंह रावत के प्रयासों की सराहना की। खिर्सू विकास खण्ड के काश्तकारों/ महिलाओ के सम्मान व स्वाभिमान को बढाने के लिए भी उनका हृदय से आभार जताया।