मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विकास को बताया पहली प्राथमिकता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों के नाम दिए गए संदेश में कहा कि उत्तराखण्ड का विकास ही सदैव उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र के साथ सबकी खुशहाली और समृद्धि के लिए कार्य करने के लिए राज्य सरकार निरंतर संकल्पबद्ध रहेगी। उन्होंने उत्तराखण्ड के मुख्य सेवक के रूप में कार्य करने का अवसर प्रदान करने के लिए प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त किया।