प्रदेश भाजपा में पुष्कर की ताजपोशी से घमासान, डैमेज कंट्रोल में जुटे बड़े नेता! शपथ से आनाकानी, फिर कुछ बड़ा होने जा रहा
कई भाजपा नेताओं की बढ़ी नाराजगी, शपथ ग्रहण से कर सकते हैं किनारा
देहरादून। खटीमा के विधायक पुष्कर सिंह धामी को सीएम का ताज मिलने उत्त्तराखण्ड भाजपा में असहमति का तूफान सा आ गया है। वरिष्ठ और कदावर नेताओं की अनदेखी कईयों साल रही है। महाराज से लेकर हरक चुफाल पूरी तरह से विद्रोह के मूड में है। बताया जा रहा है कि महाराज हाईकमान से अपनी बात कहने दिल्ली चले गए हैं। चुफाल ने भी आज होने वाले शपथ ग्रहण समारोह और धामी मंत्रिमंडल में शामिल होने से इंकार कर दिया है। पार्टी में आये तूफान को संभालने के लिए सांसद से लेकर कई बड़े नेता डैमेज कंट्रोल में जुटे हैं। दिल्ली से आलाकमान भी नाराज को मनाने में जुटा है।
स्थिति यह है कि कई मंत्री दोबारा शपथ न लेने तक कि इच्छा जता चुके हैं और शाम को होने वाले शपथ ग्रहण से भी दूरी बना रहे हैं। भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं है। ऐसे में आने वाले दिनों में कुछ नया गुल खिल जाए तो बड़ी बात नहीं।