सीएम धामी ने किया डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के नवीन प्लांट का फीता काटकर शुभारंभ
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के नवीन प्लांट का शुभारंभ किया
देहरादून, 23 फरवरी, 2024: आज मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून जनपद के सेलाकुई में स्थापित Dixon Technologies (India) Private Limited के नवीन प्लांट का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री ने रिबन काटकर कंपनी का उद्घाटन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर एवं मां दुर्गा की आरती से किया गया।
यह उत्तराखंड में डिक्सन की चौथी फैक्ट्री है। पूरे देश में डिक्सन की अब 23 फैक्ट्री हैं जिसमें 27000 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि Dixon उत्तराखंड में भी रोजगार के नए आयाम बनाएगा। इस प्लांट के माध्यम से जिन भी युवाओं को रोजगार मिलेगा वे अपने को पारंगत बनाकर दूसरे लोगों को भी रोजगार उपलब्ध कराएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्लांट के बनने से 3000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। Dixon कंपनी टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में देश की अग्रणी कंपनी है। पिछले वित्तीय वर्ष में 28 हजार लोगों को रोजगार दिया। इसके लिए मैं Dixon के मैनजमेंट को बधाई देता हूं।
उन्होंने कहा कि आज का युवा रोजगार मांगने वाला नहीं बल्कि रोजगार देने वाले है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप में से भी कई युवा भविष्य में अपना स्वरोजगार शुरु करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दिनों आयोजित ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में कई देशों के उद्योगपतियों ने प्रतिभाग किया। इसका प्रमुख हेतु राज्य के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना था। इस समिट के बाद देश-दुनिया की कई कंपनियों ने उद्योग लगाने की औपचारिकताओं को पूरा किया है।
आने वाले समय में प्रदेश में कई युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकेंगे।
इस दौरान कार्यक्रम में स्थानीय विधायक श्री सहदेव सिंह पुंडीर, सचिव उद्योग श्री विनय शंकर पांडेय एवं डिक्सन कंपनी के पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।