यात्राकाल में बीमारों के लिए संजीवनी बनेगा ड्रोन, ऋषिकेश एम्स से स्वास्थ्य केंद्रों में भेजी जाएंगी दवाइयां

यात्राकाल में बीमारों के लिए संजीवनी बनेगा ड्रोन

ऋषिकेश एम्स से स्वास्थ्य केंद्रों में भेजी जाएंगी दवाइयां

सीएम धामी के निर्देश पर प्रशासन तेजी से कर रहा काम

पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में किया उत्तराखंड का जिक्र

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लोकप्रिय “मन की बात” कार्यक्रम में ड्रोन तकनीक की महत्ता को बताते हुए उत्तराखंड का जिक्र किया। विषम भौगोलिक परिस्थितियों से घिरे उत्तराखंड प्रदेश के लिए ड्रोन तकनीक वरदान साबित हो रही है। ऋषिकेश एम्स से जरूरतमंदों तक दवाइयां और ब्लड कम्पोनेंट पहुंचाने में ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। अभी बीते शुक्रवार को ब्लड कम्पोनेंट नियमित ड्रोन सेवा के जरिए महज 33 मिनट में 49 किमी दूर जिला अस्पताल नई टिहरी जिला अस्पताल पहुंचाए गए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि उत्तराखंड प्रदेश में ड्रोन तकनीक के अधिकाधिक इस्तेमाल के लिए विशेष योजना बनाई जाएगी। दूरस्थ और दुर्गम इलाकों के लिए यह सेवा वरदान से कम नहीं है। ऋषिकेश एम्स भी ड्रोन आधारित स्वास्थ्य सेवाओं को राज्य के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों और उपकेंद्रों को इससे जोड़ रहा है। राज्य, केंद्र सरकार और संस्थान की टेलीमेडिसिन सेवा की मदद से इस योजना पर काम किया जा रहा है। आगामी यात्रा काल में बीमार तीर्थयात्रियों के लिए ड्रोन सेवा संजीवनी बनेगी। अभी दूरस्थ और दुर्गम इलाकों में कई बार जरूरी दवाइयों और इलाज के अभाव में मरीज की जान खतरे में पड़ जाती है।

पीएम मोदी ने की ड्रोन बनाने वाले युवा उद्यमियों की सराहना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 110वें एपिसोड में विशेष ड्रोन बनाने वाले रुड़की के युवा उद्यमियों की सराहना की। रुड़की के रोटर प्रेसिजन ग्रुप ने भारतीय वन्यजीव संस्थान की मदद से यह ड्रोन तैयार किया है, जिससे केन नदी में घड़ियालों पर नजर रखी जा रही है।

सीएम धामी ने किया था रोटर ग्रुप का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रुड़की के जिस रोटर प्रेसिजन ग्रुप का जिक्र किया, उस ग्रुप का जुलाई 2022 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुभारंभ किया था। तब तीन युवा उद्यमियों ने इस स्टार्टअप की शुरुआत की थी। उद्घाटन कार्यक्रम में सीएम धामी ने पीएम मोदी के विजन को अपने इनोवेशन से धरातल पर उतारने के लिए युवा उद्यमियों की पीठ थपथपाई थी।

उत्तराखंड में भी ड्रोन उड़ाएंगी नमो दीदी

प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में नारी शक्ति की चर्चा कर सीतापुर की एक नमो ड्रोन दीदी से बात की। उत्तराखंड प्रदेश भी नारी सशक्तिकरण की दिशा में मिसाल कायम कर रहा है। अब जल्द ही उत्तराखंड में भी नमो दीदी ड्रोन उड़ाएंगी। सरकार ड्रोन से दवाइयां उतारने और सामग्री चढ़ाने का जिम्मा स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को सौंपना चाहती है। इसके लिए चयनित महिलाओं को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इस कार्य को बखूबी अंजाम देने के बाद यही महिलाएं ड्रोन भी उड़ाएंगी।

Pahad Samvad

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *