पहाड़ संवाद Hindi News Portal of Uttarakhand

स्लाइडर

राजधानी देहरादून के ग्रामीण इलाकों में अब विकास योजनाओं का लाभ दिलाने के साथ ही किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, CCTV कैमरे से आपराधिक गतिविधियों पर रखी जायेगी पैनी नजर

राजधानी देहरादून के ग्रामीण इलाकों में अब विकास योजनाओं के लाभ दिलाने के साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए जा रहे हैं। जिले की ग्राम पंचायतों को हाईटेक कर CCTV कैमरे से लैस किया जा रहा है। सीसीटीवी से गांवों में होने वाली आपराधिक गतिविधियों, सरकारी संपत्तियों पर भी नजर रखी जा सकेगी।

65 फीसदी ग्राम पंचायतों को CCTV कैमरों से लैस किया जा चुका है | Gram Panchayats equipped with hi-tech CCTV cameras

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में शासन ने ग्राम पंचायतों में सुरक्षा की दृष्टि से निगरानी तंत्र विकसित किए जाने का काम शुरू किया है। रायपुर, डोईवाला, चकराता और सहसपुर विकासखंड की 174 ग्राम पंचायतों में से 117 को यानी करीब 65 फीसदी ग्राम पंचायतों को CCTV कैमरों से लैस किया जा चुका है। शेष ग्राम पंचायतों में कैमरे लगाने का कार्य चल रहा है।

कैमरों को मुख्य चौराहों, बाजार, मार्ग, स्कूल आदि सार्वजनिक स्थानों पर लगाया गया | Gram Panchayats equipped with hi-tech CCTV cameras

ग्राम पंचायतों के CCTV कैमरों को खासकर मुख्य चौराहों, बाजार, मार्ग, स्कूल आदि सार्वजनिक स्थानों पर लगाया गया है। इनके लिए ग्राम प्रधानों की निगरानी में बाकायदा कंट्रोल रूप स्थापित किए गए हैं। कोई भी घटना होने पर कंट्रोलरूम से आसानी से वीडियो फुटेज हासिल की जा सकती है। विकासखंड कालसी और विकासनगर की ग्राम पंचायतों में सुरक्षा संबंधी कोई परेशानी न होने से फिलहाल इनको योजना से बाहर रखा गया है। वहीं जिले की ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य तेज गति से किया।

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!