आंदोलन में शामिल होने आए किसान की करंट लगने से मौत कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन चल रहा है। यहां कुडली बॉर्डर पर भी तीन कृषि कानूनों को रद्द कराने की मांग को लेकर चल रहे किसान आंदोलनरत हैं। इसी आंदोलन में शामिल होने आए पंजाब के एक किसान की गत दिवस करंट लगने से मौत मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सुबह वह बाहर निकले और उनका हाथ तार से छू गया। पंजाब के जिला लुधियाना के गांव कोकेकलां के रहने वाले इस किसान का नाम सोहन सिंह था और उसकी उम्र (42) थी, वह लंबे समय से किसान आंदोलन में शामिल था।