मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए देशवासियों को दी बधाई
कहा–पूरे विश्व ने देखी प्रधानमंत्री मोदी और भारत की वैश्विक नेतृत्व क्षमता
रामनगर और नरेंद्रनगर में जी -20 की सफल बैठकों से उत्तराखंड को मिली ख्याति
जी-20 के बहाने विदेशी मेहमानों को चखाया पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जी-20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की वैश्विक नेतृत्व क्षमता को देखा है। नई दिल्ली घोषणा पत्र पर सभी देशों की सहमति प्रधानमंत्री और सभी देशवासियों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुशल और दूरदर्शी नीतियों के कारण ही यह सम्भव हो सका है।
बता दें जी-20 शिखर सम्मेलन के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में दो सफल बैठकें कर उत्तराखंड विश्व फलक पर चमका है। उत्तराखंड में नैनीताल जिले के रामनगर और टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में जी-20 बैठकों का सफल आयोजन किया गया। सदस्य देशों के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री धामी की मेजबानी को ही नहीं सराहा बल्कि उत्तराखंड की अतिथि देवो भव: परम्परा की जमकर तारीफ की।
नरेंद्रनगर में जी-20 की एन्टी करप्शन वर्किंग कमेटी की बैठक के साथ विदेशी मेहमान यहां के पर्वतीय जनजीवन से रूबरू हुए। टिहरी जिले के औणी गांव पहुंचकर विदेशी मेहमानों ने योजनाओं का निरीक्षण किया और ग्रामीणों की जीवनशैली को समझा।
यही नहीं जी 20 बैठकों के बहाने धामी सरकार ने पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद भी विदेशी मेहमानों को चखाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मोटे अनाज को बढ़ावा देने की योजना के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंडुवा, झंगोरा जैसे पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा दे रहे हैं। इसी के तहत राज्य में आए विदेशी मेहमानों को दिन और रात के भोज में पहाड़ी व्यंजन परोसे गए। यहां बता दें कि उत्तरकाशी का लाल चावल, मुनस्यारी और चकराता की राजमा की खास पहचान है।