पहाड़ संवाद Hindi News Portal of Uttarakhand

स्लाइडर

मिशन सिल्क्यारा के सफल होने के बाद समिट की तैयारियों को फाइनल टच देने में जुटी सरकार

धामी सरकार का फोकस अब ‘उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ पर

मिशन सिल्क्यारा के सफल होने के बाद समिट की तैयारियों को फाइनल टच देने में जुटी सरकार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समिट का उद्धाटन करने के लिए दी अपनी सहमति, 8 दिसम्बर को पहुंचेंगे दून

देश विदेश के निवेशकों समेत 8000 लोग करेंगे उद्घाटन सत्र में प्रतिभाग, 8 नामी उद्यमी करेंगे सम्बोधन

देहरादून। मिशन सिल्क्यारा के सफल होने के बाद धामी सरकार का फोकस अब उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों पर है। समिट का आयोजन आगामी 8- 9 दिसम्बर को देहरादून में होना है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा निर्देशन में समिट की तैयारियों को फाइनल टच दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समिट का उद्धाटन करने के लिए अपनी सहमति दे चुके हैं।

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए देश और दुनिया के इन्वेस्टर्स से लगातार बातचीत हो रही हैं। राज्य के भीतर के निवेशकों के लिए भी माहौल तैयार किया जा रहा है। इसमें सरकार ने 2.5 लाख करोड़ रुपए के निवेश का लक्ष्य रखा है। इसे लेकर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी इंग्लैण्ड और दुबई का दौरा कर वहां रोड शो आयोजित कर चुके हैं। उत्तराखण्ड में आयोजित होने वाले इस समिट को लेकर निवेशकों में भी उत्साह देखा जा रहा है। विदेश में दो और मुम्बई, बैंगलौर, दिल्ली आदि शहरों में आयोजित हुए रोड शो में अभी तक सरकार के साथ तकरीबन 2.15 लाख करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर हो चुके हैं। खास बात ये है कि निवेश के ये करार सरकार ने राज्य की जरूरतों के अनुकूल किए गए हैं, जिसे पर्यटन, रोजगार और राज्य की आर्थिक स्थिति के लिहाज से नींव का पत्थर माना जा रहा है।

अब तक हुए करार –

स्थान करार राशि करोड़ में

इंग्लैंड 12500

दुबई 15475

दिल्ली 26575

चेन्नई 10150

बेंगलुरू 4600

अहमदाबाद 24000

मुम्बई 30200

अब तक हुए करार से 23820 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद –

अब तक जिन नामी कम्पनियों से करार हुआ है उनमें आईटीसी से 5000 करोड़, आगर टैक्नोलॉजीज से 2000 करोड़, पैनी पेपर्स से 3000 करोड़, आरएचपी से 1100 करोड़, थापर ग्रुप से 1000 करोड़, खमास हॉस्पिटेलिटी से 2000 करोड़, रेडीसी ने 1000 करोड़, गलगोटिया से 500 करोड़, फिजिक्स वालहा से 700 करोड़, साबरमती से 100 करोड़, एसआरएम से 600 करोड़, अपोलो से 500 करोड़, यथार्थ हॉस्पीटल से 800 करोड़, सर्वोदया से 1000 करोड़, कृष्णा डायग्नोसिस से 1000 करोड़, जेएसडब्लू से 15000 करोड़, सार्पु ग्रुप से 500 करोड़, उषा ग्रेको से 1000 करोड़ और लुलु ग्रुप से 1700 करोड़ के निवेश करार शामिल हैं। इन करारों के धरातल पर उतरन से तगभग 23820 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।

चालू वित्तीय वर्ष में शुरू हो चुकी परियोजनाएं –

आईटीसी लिमिटेड 4400 करोड़,आएएचपी 1100 करोड़, थापर ग्रुप 1000 करोड़, अटैरो 700 करोड़, मा शीतला वेंचर्स 650 करोड़, नैनी पेपर्स 1600 करोड़, जेजीएन सुगर 800 करोड़, मेज सिचेम 350 करोड़ व आरोग्य एजुकेशनल ट्रस्ट 230 करोड़।

8 दिसम्बर को समिट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 8 दिसम्बर को उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे। वह सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर देहरादून पहुंचेंगे। उद्घाटन समारोह वन अनुसंधान संस्थान देहरादून में आयोजित किया जाएगा। देश के छह प्रमुख उद्योगपती समारोह में अपनी बात रखेंगे। सशक्त उत्तराखण्ड पुस्तक और हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड की लॉचिंग प्रधानमंत्री करेंगे।

ये 8 प्रमुख उद्योगपति रखेंगे अपनी बात –

उद्घाटन सत्र में तकरीबन 8000 से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। इनमें तीन केन्द्रीय मंत्री डा महेन्द्र नाथ पाण्डे, मनसुख एल मंडालिया, धमेन्द्र प्रधान, उत्तराखण्ड सरकार के 7 मंत्री शामिल रहेंगे। उद्घाटन सत्र में जो 8 प्रमुख उद्योगपति मुकेश अम्बानी, गौतम अडानी, संजीव पुरी, सज्जन जिंदल, बाबा रामेदव, बनमाली अग्रवाल (टाटा) और चन्द्रजीत बनर्जी (डीजी सीआईआई) अपनी बात रखेंगे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!