पौड़ी। उत्तराखंड में गुलगार के हमले आम बात सी हो गई है । आए दिन खबर मिलती है की गुलदार बच्ची को उठा ले गया, गुलदार महिला पे झपटा। यहां पे अपने घर आंगन में भी लोग सुरुक्षित नही है । आखिर कब तक उत्तराखंड की जनता इस तरह से गुलदार के हमले झेलती रहेगी चौबट्टाखाल क्षेत्र में आदमखोर गुलदार के हमले लगातार बढ़ रहे हैं। गुलदार आए दिन किसी न किसी को या तो घायल कर रहे हैं या फिर अपना निवाला बना रहे हैं। वहीं जिले के एकेश्वर विकासखंड में भी इस तरह के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कल देर शाम को घास लेने गई इसोटी गांव की सावित्री देवी पर गुलदार ने हमला कर दिया। 51 वर्षीय इसोटी देवी ने गुलदार का सामना किया और उस पर दरांती से हमला कर भागने पर मजबूर कर दिया। लेकिन गुलदार हमले से वो गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गई।