हत्या : देहरादून के कारगी में पति पत्नी की हत्या, इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

राजधानी देहरादून से एक सनसनी खबर सामने आ रही है । यहां दंपति की बेरहमी से हत्या कर दी हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार थाना पटेल नगर की घटना है यहां दिव्य विहार में पति पत्नी की हत्या कर दी गई है । पुलिस के मुताबिक हत्यारा महिला का आशिक बताया जा रहा है। हत्यारे को फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, और पुलिस गहनता से जांच कर रही है।

सीओ पेटलनगर पंत ने बताया है कि मृतक बबलू और सपना मूलतः यूपी के रहने वाले थे और यहां किराए पर रह रहें थे, इस मामले पर पूछताछ जारी है।

पटेलनगर में एक महिला और एक पुरुष की तवे से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी गईं मृतक महिला और पुरुष दोनों पति पत्नी बताए जा रहे हैं। हत्यारोपी भी उसी मकान में रहता था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर कर लिया। सीओ पाटेलनगर नरेंद्र पंत ने बताया कि देवर्षि एनक्लेव स्थित एक मकान में दिहाड़ी मजूरी करने वाले एक महिला सपना और दो पुरुष बबलू और हरिद्वारी रहते थे। बबलू और हरिद्वारी सपना पर अपना अधिकार जमाते थे। लड़ाई थी कि सपना ने उनसे शादी की है। शुक्रवार रात को हरिद्वारी और बबलू ने शराब पी थी। इसी बीच दोनों में विवाद हो गया। हरद्वारी ने रोटी बनाने वाला तवा उठाया और दोनो पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। दोनों के चेहरे को इस कदर कुचला गया कि पहचान भी मुश्किल हो गईं पुलिस ने दोनों के शव मोर्चरी में रखवा दिए हैं। हरिद्वारी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।

 Pahad Samvad

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *