पहाड़ संवाद Hindi News Portal of Uttarakhand

स्लाइडर

खुश खबरी : COVID19 ड्यूटी में तैनात सभी होमगार्ड्स जवानों को धामी सरकार ने दी ₹6000 की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि

राज्य में अब होमगार्ड्स के जवानों की संख्या 6500 से बढाकर 10 हजार कर दी गयी ।

आज मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने तपोवन रोड स्थित होमगार्डस मुख्यालय में आयोजित होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा संगठन के स्थापना दिवस पर भव्य रैतिक परेड कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने भव्य परेड की सलामी ली और विभागीय स्मारिका का विमोचन किया।

इस अवसर पर उन्होंने होमगार्ड्स तथा नागरिक सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को उनके कार्यों के प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया। उन्होंने ड्यूटी पर दिवंगत होमगार्ड स्व० रोशन सिंह की पत्नी ₹2 लाख की धनराशि व सेवापृथक होमगार्ड श्री राजबहादुर को ₹1 लाख की सहायता राशि प्रदान की।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने वर्ष 2020 और 2021 में #COVID19 ड्यूटी में तैनात सभी होमगार्ड्स जवानों को ₹6000 की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि दिए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि होमगार्ड्स के जवान पूरे समर्पित भाव से जन सेवा और पुलिस को सहयोग करते आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य में अब होमगार्ड्स के जवानों की संख्या 6500 से बढाकर 10 हजार कर दी गयी है और भर्ती प्रक्रिया जारी है, साथ ही होमगार्ड्स निदेशालय में समूह-ग के पदों पर होमगार्ड्स को 25 प्रतिशत आरक्षण भी तय किया जा चुका है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!