पहाड़ संवाद Hindi News Portal of Uttarakhand

स्लाइडर

हादसा : बेकाबू कार ने 1 महिला सहित 4 होमगार्ड को उड़ाया

सहस्त्रधारा रोड पर रफ्तार का तांडव, बेकाबू कार ने 4 होमगार्ड को उड़ाया, एक महिला भी घायल! आरोपी विकास अधिकारी हिरासत में

Dehradoon. सहस्त्रधारा रोड पर रफ्तार का तांडव, बेकाबू कार ने 4 होमगार्ड को उड़ाया, एक महिला भी घायल।

आज सुबह के समय 07:25 बजे वाहन संख्या -UK07BW 3228 वैगन आर द्वारा श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल सहस्त्रधारा रोड थाना रायपुर गेट के सामने रोड पर पैदल जा रहे 4 होमगार्ड कर्मचारी व एक अन्य महिला को पीछे से टक्कर मार दी और फरार हो गया। घटना में 1- होमगार्ड रंजीत मीणा पुत्र शिव लाल मीणा निवासी होमगार्ड ऑफिस हनुमानगढ़, राजस्थान, 2-होमगार्ड रघुवीर मंडल पुत्र नंदलाल निवासी हनुमानगढ़ वार्ड नम्बर 50 थाना हनुमानगढ़, राजस्थान, 3- होमगार्ड भंवर सिंह मीणा पुत्र हजारी लाल निवासी पुलिस लाइन हनुमानगढ़ राजस्थान 4-होमगार्ड राम खिलाड़ी मीणा पुत्र मनफूल मीना उम्र 45 वर्ष निवासी पुलिस लाइन हनुमानगढ़ राजस्थान 5- श्रीमती नौरती पत्नी बबलू उम्र 35 वर्ष निवासी ब्रह्मवाला खाला थाना रायपुर देहरादून घायल हो गए, उक्त सभी घायलों के पैरों में फैक्चर व अन्य चोटे आयी है, सभी घायलों को उपचार हेतु दून अस्पताल ले जाया गया, जहां पर सभी का उपचार चल रहा है।

विकास अधिकारी के पद पर तैनात है अभियुक्त

घटना कर फरार होने वाले वाहन-UK07BW 3228 वैगन आर को मय वाहन चालक संदीप सुमन पुत्र स्व0श्री हर्ष देव निवासी लेन नम्बर 16 राजेश्वर नगर फेज 2 सहस्त्रधारा रोड, रायपुर देहरादून को वास्ते आवश्यक कार्यवाही चौकी लाया गया है। वाहन चालक संदीप सुमन, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड भोपाल पानी मे विकास अधिकारी के पद पर नियुक्त है, जो इलेक्शन ड्यूटी विकासनगर से वापस अपने घर जा रहा था, इस दौरान नींद की झपकी आने के कारण घटना होना बता रहा है। उक्त सम्बन्ध में तहरीर आने पर अग्रिम कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!