उत्तराखंड में आयोजित होगा आपदा प्रबंधन के लिए विश्व स्तरीय सम्मेलन
सीएम धामी इन्वेस्टर समिट से पहले आपदा प्रबंधन के मुद्दों पर चर्चा कर समस्या का करेंगे समाधान।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश में निवेश के साथ-साथ आपदा प्रबंधन के लिए भी रूपरेखा तैयार कर रहे हैं।देहरादून में आपदा प्रबंधन पर आगामी छठी वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मेलन के दौरान विश्व के विभिन्न हिस्सों के विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों पर विचार-विमर्श करेंगे, साथ ही हिमालयी पारिस्थितिकी और समुदायों पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे। यह सम्मेलन इस वर्ष 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मेलन का आयोजन उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए), डीएमआईसीएस हैदराबाद और उत्तराखंड राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद (यूसीओएसटी) के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो), रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ), परमाणु ऊर्जा आयोग (एईसी) के प्रमुखों और दुनिया के प्रसिद्ध संस्थानों के प्रतिनिधियों और विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जाएगा। सीएम ने कहा कि आयोजन का उद्देश्य जलवायु परिवर्तन और आपदा न्यूनीकरण की चुनौतियों पर चर्चा करना और समाधान खोजना है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का एक अन्य उद्देश्य उत्तराखंड को आपदा न्यूनीकरण और तत्परता तथा पर्यावरण अनुकूल समाधान के केंद्र के रूप में विकसित करना है।सीएम ने कहा कि जलवायु परिवर्तन और आपदा बहुत महत्वपूर्ण विषय हैं और ये देश, विशेषकर हिमालयी राज्यों के लिए महत्वपूर्ण हैं। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ‘safe investment – resilient Uttarakhand’ का संदेश फैलाना चाहती है और इसी उद्देश्य से वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन-2023 से ठीक पहले आपदा प्रबंधन पर एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने अर्थव्यवस्था और पारिस्थितिकी के बीच संतुलन बनाने के राज्य सरकार के उद्देश्य को स्पष्ट किया।