IPS अमित सिन्हा ने ऑल इंडिया मास्टर्स क्लासिक पावर लिफ्टिंग चैंपियन शिप 2023 में जीता गोल्ड मेडल, किया उत्तराखंड का नाम रोशन
उत्तराखंड के इस अफसर ने नेशनल लेवल पर पावर लिफ्टिंग चैंपियन शिप में उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।बुलंद हौसलों वाले उस आईपीएस अफसर का नाम है..IPS अमित सिन्हा। पुलिस दूरसंचार विभाग के अपर महानिदेशक और उत्तराखंड पुलिस स्पोर्ट्स बोर्ड के उपाध्यक्ष अमित सिन्हा ने ऑल इंडिया मास्टर्स क्लासिक पावर लिफ्टिंग चैंपियन शिप 2023 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। 12 जुलाई से 16 जुलाई के बीच आंध्र प्रदेश में नेशनल चैंपियनशिप हुई। GMR स्पोर्ट्स एरेना में चैपियनशिप का आयोजन किया गया।
ऑल इंडिया मास्टर्स क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में IPS अमित सिन्हा ने 120 किलोग्राम भार वर्ग में थे।उन्होंने 435 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 180 स्क्वाट, 95 बेंच प्रेस, 160 डेड लिफ्ट किए। प्रतियोगिता में 23 राज्यों से 456 भारोत्तोलकों ने प्रतिभाग किया। अब IPS अमित सिन्हा का चयन वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हुआ है। 8 से 15 अक्टूबर 2023 तक मंगोलिया में वर्ल्ड चैंपियनशिप होगी।
ऑल इंडिया मास्टर्स क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में IPS अमित सिन्हा ने 120 किलोग्राम भार वर्ग में थे।उन्होंने 435 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 180 स्क्वाट, 95 बेंच प्रेस, 160 डेड लिफ्ट किए। प्रतियोगिता में 23 राज्यों से 456 भारोत्तोलकों ने प्रतिभाग किया। अब IPS अमित सिन्हा का चयन वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हुआ है। 8 से 15 अक्टूबर 2023 तक मंगोलिया में वर्ल्ड चैंपियनशिप होगी।
उत्तराखंड के हर जिले में उन्होंने बतौर पुलिस अधिकारी काम किया है. लेकिन, पावर लिफ्टिंग को लेकर उनका जुनून कभी खत्म नहीं हुआ. जब इस बार उत्तराखंड में सबको पछाड़ कर अपने आयु वर्ग में राज्य के प्रतिनिधित्व का समय आया तो वे टीम के साथ विशाखापट्टनम भी रवाना हो गए. वहां उन्होंने अपने राज्य को निराश नहीं किया. 120 किग्रा वजन के वर्ग में उन्होंने 435 किग्रा वजन उठा कर स्वर्ण पदक जीतकर मित्र पुलिस और खुद अपनी बेहतरीन काबिलियत का लोहा मनवाया है।