जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के दौरान बड़ी घटना हुई है। यहां डीजी जेल हेमंत लोहिया की हत्या कर दी गई है। वह अपने आवास में मृत अवस्था मे मिले हैं। जानकारों के मुताबिक बताया गया है कि डीजी जेल हेमंत लोहिया की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की कर दी गई है। वही उनका नौकर भी लापता है इसलिए हत्या का पूरा शक उस पर ही जताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पंचनामा करने भेज दिया है। वहीं पुलिस नौकर की तलाश में जुट गई है।
डीजी जेल जम्मू के बाहरी इलाके उदयवाला में रहते थे। यहीं पर घर के अंदर उनकी लाश मिली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल हेमंत लोहिया की हत्या क्यों और किसने की अभी तक साफ नहीं है।
अगस्त में हुई थी तैनाती
भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी एचके लोहिया को दो महीने पहले ही जम्मू-कश्मीर के कारागार विभाग का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया था।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू में ही
इस घटना के बाद पुलिस और प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू पहुंचे है। उनके यहां रहने के दौरान ही इतनी बड़ी वारदात हुई है। इस घटना के बाद सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
बारामूला में आतंकियों ने बैंक मैनेजर पर बरसाई थीं गोलियां
सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। दोपहर में ही बारामूला में कुछ आतंकियों ने एक बैंक मैनेजर को टारगेट किलिंग का शिकार बनाना चाहा। आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी लेकिन बैंक मैनेजर किसी तरह हमले में बच गए थे।