कर्णप्रयाग पेट्रोल पंप का डीजल टैंक लीक
मंगाई दौर में लोगो ने खूब भरा फ्री का डीजल
बढ़ा हादसा होने से टला
कर्णप्रयाग में बदरीनाथ हाईवे से लगे स्टेट बैंक के पास बाजार में आज सुबह अफरा-तफरी मच गई। बदरीनाथ हाईवे पर अचानक डीजल बहते देखकर लोग भौचक्के रह गए। जिसके बाद स्थानीय लोग और वाहन चालक डिब्बे लेकर मौके पर पहुंच गए। और मुफ्त का डीजल भर-भर कर अपने घरों को ले गए।
देखे वीडियो
दरअसल कर्णप्रयाग के मुख्य बाजार स्थित पेट्रोल पंप का डीजल टैंक लीक हो गया। इससे पेट्रोल पंप की दीवार से डीजल बहने लगा। डीजल बहते हुए बदरीनाथ हाईवे पर आ गया था. आसपास के लोगों ने देखा तो पहले तो अफरा-तफरी मची. जिसके बाद लोग डिब्बे लेकर आए। इतना ही नहीं जिसको जो बर्तन मिला वो लेकर आया और जिसके हाथ जितना डीजल लगा भरकर ले गया. इस बीच वहां मौजूद वाहन चालकों ने भी फ्री का डीजल भर लिया।
वही जीएमओयू पेट्रोल पंप इंचार्ज ने फायर स्टेशन को पत्र लिखकर कहा कि कर्णप्रयाग पेट्रोल पंप पर तेल की डिलीवरी के समय ओवर फलो हो जाने के कारण 150 लीटर बह गया था। जिसकी जानकारी फायर स्टेशन गौचर को दे दी गई है । उन्होंने मौके का निरीक्षण किया। जहा स्तिथि सामान्य पाई गई है।