पहाड़ संवाद Hindi News Portal of Uttarakhand

उत्तराखंड स्लाइडर

केदारनाथ आपदा: 10 सालों में दिव्य और भव्य केदारपुरी से रूबरू हो रहे श्रद्धालु

केदारनाथ आपदा: 10 सालों में दिव्य और भव्य केदारपुरी से रूबरू हो रहे श्रद्धालु

-प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनूरूप हो रहा केदारपुरी का विकास

-225 करोड़ रुपये के मास्टर प्लान कार्यों से निखर रही केदारपुरी की आभा।

देहरादून। केदारनाथ आपदा को दस साल पूरे हो गए हैं। आज ही के दिन जब दस वर्ष पहले श्री केदारनाथ धाम में जलप्रलय आई तो मीलोंमील तक बर्बादी के निशान छोड़ गई। किसी ने कल्पना भी नहीं कि थी कि महज दस सालों के लघु अंतराल में न केवल केदारपुरी को उसका खोया वैभव वापस मिल पाएगा बल्कि आज की केदारपुरी और भी भव्य रूप में नजर आने लगी है।

यह सब संभव हो सका नमो विजन के कारण। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद श्री नरेन्द्र मोदी का पूरा फोकस आपदा से तबाह हुई केदारपुरी के पुनर्निर्माण कार्यों पर था। यही कारण रहा कि केदारपुरी के पुनर्निर्माण को संकल्पित केंद्र सरकार द्वारा यहां 225 करोड़ रुपये की लागत से मास्टर प्लान के तहत कार्य किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी अपने नौ वर्षों के कार्यकाल में कई बार केदारपुरी पहुँचकर यहां गतिमान कार्यों का जायजा लेते रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के कुशल मार्गदर्शन में हो रहे केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी भी बेहद संजीदा हैं और वे भी समय-समय पर धाम में पहुँच यहां चल रहे कार्यों का जायजा लेने के साथ ही श्रमिकों की पीठ थपथापने से पीछे नहीं हटते।

श्री केदारनाथ धाम मास्टरप्लान के अनुसार प्रथम चरण में रू0 225.00 करोड़ के निम्न कार्य पूर्ण करवाये गये

-मंदाकिनी नदी के सुरक्षा कार्य

-सेंट्रल स्ट्रीट

-आदि शंकराचार्य जी की समाधि

-सरस्वती आस्थापथ एवं घाट निर्माण

-यात्री आवासीय ब्लॉक

-मार्गीय एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का विकास / सुधारीकरण

-प्रधानमंत्री जी के परिकल्पना एवं दिशा-निर्देशों पर सम्पूर्ण केदारपुरी को भव्यता प्रदान किए जाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा श्री केदारनाथ धाम में मास्टर प्लान के अनुरूप अवस्थापना विकास / पुनर्निर्माण के कार्य युद्ध स्तर पर क्रियान्वित करवाये जा रहे हैं।

-मास्टर प्लान के अन्तर्गत द्वितीय चरण में रू0 197.87 करोड लागत की 21 परियोजनाओं

पर विभिन्न स्तरों पर कार्य गतिमान हैं, जिनको वर्ष 2024 तक पूर्ण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

-इसके अतिरिक्त कतिपय अन्य कार्य जैसे श्री केदारनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों के आवासीय सुविधा हेतु रू0 148.00 करोड के कार्य प्रस्तावित किये गये हैं।

– प्रधानमंत्री जी द्वारा तीर्थ यात्रियों की सुविधार्थ गौरीकुण्ड से केदारनाथ तक रोपवे निर्माण परियोजना का शिलान्यास दिनांक 21 अक्टूबर 2022 को किया गया है।

-68 तीर्थ पुरोहितों के आवास निर्मित किये जाने हैं जिसमें से 5 निर्मित हो चुके हैं तथा 10 से कुछ अधिक पर निर्माण कार्य गतिमान है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!