राहुल चौहान ’माही’ द्वार केसरी चंद जी की जीवन यात्रा के बारे में युवा साथियों को कराया रूबरू
शत् शत् नमन 🙏
शहीद वीर केसरी चंद जी अमर रहे 🚩
शहीद वीर केसरी चंद के बलिदान दिवस पर अपने युवा साथियों के साथ देहरादून के गांधी पार्क मैं श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया। जिसमें वीर शहीद केसरी चंद युवा समिति के पूर्व महासचिव व पूर्व खेलों भारत व जनिजातीय प्रमुख ABVP राहुल चौहान ’माही’ द्वार केसरी चंद जी की जीवन यात्रा के बारे में युवा साथियों को रूबरू कराया