नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफतार
को स्थानीय निवासी एक महिला ने कोतवाली कोटद्वार में रिर्पोट दर्ज करायी कि आकाश पुत्र हरपाल सिंह ने उनकी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म किया। उनकी पुत्री ने सरकारी अस्पताल में एक शिशु को जन्म दिया। आकाश मेरी पुत्री का चाचा है, जो मेरी पुत्री के साथ दुष्कर्म कर फरार है। नाबालिग सम्बन्धी अपराध की गम्भीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा फरार अभियुक्त पर पांच हजार रुपए का ईनाम घोषित कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार को टीम गठित करने के निर्देश दिए। पुलिस टीम द्वारा सर्विलान्स की मदद से आज अभियुक्त आकाश को बैंक कॉलोनी रोड़ कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
राजेन्द्र शिवाली