मसूरी नैनीताल में सैलानियों की भीड़, संक्रमण का बढ़ा खतरा गत दिनों मसूरी, नैनीताल समेत हरिद्वार ऋषिकेश में भी सैलानियां की जबरदसत भीड़ रही। मसूरी में सैकड़ों वाहनों को पुलिस ने वापस भी लौटाया, यही हाल नैनीताल का बताया जा रहा है। वहीं हरकी पैड़ी पर वीकेंड के दूसरे दिन रविवार को भी श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई। बाजारों में भी यात्रियों की बेहिसाब भीड़ रही।