चमोली, पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, घाट से लापता/अपह्ता नाबालिक को पुलिस ने मालवीय नगर दिल्ली से किया सकुशल बरामद, अपहकर्ता 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

हमारी मित्र पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।

पटवारी क्षेत्र फरखेत तह0 घाट से लापता/अपह्ता नाबालिक को पुलिस ने मालवीय नगर दिल्ली से किया सकुशल बरामद, अपहकर्ता 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

दिनांक 19.04.2021 को प0वृ0 फरखेत तहसील घाट जिला चमोली निवासी महिला द्वारा अपनी नाबालिक पुत्री कु0 सोनिका (काल्पनिक नाम) उम्र-14 वर्ष के गुमशुदा होने की सूचना राजस्व पुलिस चौकी फरखेत पर पंजीकृत करवाई गयी, जिस आधार पर राजस्व पुलिस चौकी फरखेत पर धारा 365 भा.द.वि तहत अभियोग पंजीकृत किया गया, विवेचना अग्रिम कार्यवाही व लापता की सकुशल बरामदगी हेतु राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस(कोतवाली चमोली) को स्थानान्तरित हुई, जिसकी विवेचना म0उ0नि0 पूजा मेहरा द्वारा सम्पादित की जा रही थी जिसके पश्चात दिनांक 13/08/2021 को पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार विवेचना उ0नि0 जगमोहन सिंह के सुपुर्द की गयी दौराने विवेचना व पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर अभियोग में धारा 363 भादवि की वृद्धि की गयी, नाबालिक की तत्काल बरामदगी हेतु *श्री यशवन्त सिंह चौहान पुलिस अधीक्षक चमोली* के निर्देशन में उ0नि0 जगमोहन सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर नाबालिक की सकुशल बरामदगी हेतु तलाश शुरू की गयी व उपरोक्त टीम को देहरादून/दिल्ली/हरियाणा रवाना किया गया। नाबालिक के बरामदगी हेतु गठित टीम व पुलिस सर्विलांस शाखा के अथक प्रयासों के फलस्वरूप आखिर गुमशुदा/ अपह्ता नाबालिक किशोरी को दिनांक 23-09-2021 को अभियुक्त 1-वीरेन्द्र सिंह पुत्र बचन सिंह निवासी जाखणी तहसील घाट जनपद चमोली हाल निवासी 26-बी शेख सराय ग्राउण्ड फ्लोर थाना मालवीय नगर नई दिल्ली व 2- जेनिफर पुत्री डेविड फर्नीडेस निवासी 26-बी शेख सराय ग्राउण्ड फ्लोर थाना मालवीय नगर नई दिल्ली के कब्जे से सकुशल बरामद कर अभियुक्त उपरोक्त को धारा 363/366ए/120बी भा.द.वि. के तहत गिरफ्तार किया गया।

 

गिरफ्तार करने पश्चात पुलिस टीम को ज्ञात हुआ की उपरोक्त अभियुक्त गणों द्वारा नाबालिक को वैश्यावृति में धकेलने हेतु व्यपहरण करके ले गये थे।

 

पुलिस टीम

1-उ0नि0 जगमोहन सिंह कोतवाली चमोली।

2-एचसीपी 27 कृष्ण कुमार कोतवाली चमोली।

3-का0 136 अनिल रांटा कोतवाली चमोली।

4-म0का0 63 मीना राणा कोतवाली चमोली।

5-का0 विपिन-सर्विलांस शाखा पुलिस कार्यालय चमोली।

 

 Pahad Samvad

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *