पहाड़ संवाद Hindi News Portal of Uttarakhand

उत्तराखंड पर्यटन

Nainital Lake:‘3 संतों की झील | Lake Of The 3 Saints

Nainital Lake:  Nainital Lake पर आने वाले सैलानियों को चप्पू वाली अथवा पैडल वाली नाव से नौकायान करने का अवसर मिलता है । लोग  याह पाल नौकायन का भी आन्नद लेते हैं ।

झील के उत्तरी छोर को मल्लीताल तथा दक्षिणी को तल्लीताल के नाम से जाना जाता है। तल्लीताल क्षेत्र का एक भाग एक पुल के ऊपर बना है जिसे स्थानीय लोग डाठ के नाम से जानते हैं ।

यह भी पढ़ें-Rajaji National Park: राजाजी राष्ट्रीय उद्यान सफारी।Rajaji National Park Safari

नेनी झील (Nainital Lake) हरी-भरी घाटियों से घिरा हुआ है। यात्री, यहाँ यैचिंग (पाल नौकायन), रोइंग, पैडलिंग (नौकायन) जैसी गतिविधियों का आनंद लेते हैं।

नैनीताल झील  ‘तीन संतों की झील (Nainital Lake  Lake Of The 3 Saints)

किंवदंतियों के अनुसार, आँख के आकार की इस झील का निर्माण उस स्थान पर किया गया था, जहां हिंदू देवी सती की बाईं आंख गिर गई थी (जब भगवान शिव उन्हें कैलाश पर्वत  ले कर जा रहे थे)। नैनीताल को ‘3 संतों की झील(Lake Of The 3 Saints) या ‘त्रि-ऋषि-सरोवर’ के नाम से भी जाना जाता है। इस नाम को ‘श्री स्कन्द पुराण’ के ‘मानस खंड’ नामक अध्याय में उल्लेखित किया गया है। इस अध्याय से यह पता चलता है कि 3 संत जिनके नाम अत्री, पुलस्त्य और पुलाह थे, जिन्होने अपनी तीर्थ यात्रा के दौरान, प्यास मिटाने के लिए, पानी की खोज में, नैनीताल में रुके थे और यही पर कहीं भी पानी ना मिलने के बाद उन्होंने एक गड्ढा खोदा और मानसरोवर झील से लाए गए कुछ जल से इस गड्ढे को भर दिया, जिसके  वजह से नैनी झील( Nainital Lake)  का निर्माण हुआ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!