पहाड़ संवाद Hindi News Portal of Uttarakhand

उत्तराखंड धर्म पर्यटन स्लाइडर

उत्तराखंड राज्य स्थापना रजत जयंती सप्ताह पर महिला सशक्तिकरण को समर्पित सम्मान समारोह 

उत्तराखंड राज्य स्थापना रजत जयंती सप्ताह पर महिला सशक्तिकरण को समर्पित सम्मान समारोह 

हरिद्वार, ऋषिकुल आयुर्वैदिक महाविद्यालय ऑडिटोरियम, हरिद्वार।

उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती सप्ताह के अवसर पर आज जिला प्रशासन हरिद्वार के तत्वावधान में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन ग्रामोतथान रीप परियोजना, उत्तराखंड ग्राम विकास समिति एवं ग्राम्य विकास विभाग के संयुक्त प्रयासों से किया गया। इस अवसर पर 7 सीएलएफ (क्लस्टर लेवल फेडरेशन) से जुड़ी स्वयं सहायता समूहों (SHG) की अल्ट्रा पुअर महिलाओं को स्वरोजगार एवं उद्यमिता स्थापना हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सहयोग से समर्थित स्वागत संकुल एवं श्रद्धा संकुल की महिलाओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर स्वागत संकुल को ₹22,48,000 तथा श्रद्धा संकुल को ₹9,25,000 के चेक प्रदान किए गए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी रहीं, जिन्होंने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि “स्वयं सहायता समूह ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, और इन समूहों की महिलाएं आज आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।”

इस अवसर पर मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण चौधरी, नगर निगम हरिद्वार की मेयर श्रीमती किरण जैसल, राज्य मंत्री श्री सुनिल सैनी, जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री परमेंद्र सिंह डबराल, अपर जिलाधिकारी श्री चौहान, एसपी देहात श्री शेखर सुयाल, तहसीलदार सचिन कुमार, राजीव भट्ट, वासु पाराशर सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान मंच से महिला समूहों के प्रयासों की सराहना करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यह पहल ग्रामीण महिलाओं के जीवन में आर्थिक आत्मनिर्भरता और सामाजिक सशक्तिकरण की नई दिशा स्थापित करेगी।

समारोह में जिलेभर से आई SHG महिलाओं ने बड़ी संख्या में सहभागिता की। कार्यक्रम स्थल पर उत्साह और गरिमा का वातावरण देखने को मिला।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!