ऋषिकेश एम्स में फर्जी डाक्टर बनकर घूम रहे एक युवक को सेवा वीरों ने पकड़ लिया, जिसके बाद एम्स के प्रशासनिक अधिकारी ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
एम्स के जन जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि मंगलवार की सुबह एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में डाक्टर की वर्दी पहनकर घूम रहा था, जिसे अस्पताल के सेवा वीरों ने पकड़ लिया। प्रशासनिक अधिकारी संदीप कुमार ने फर्जी चिकित्सक को चौकी पुलिस को सौंप दिया। इसके खिलाफ शिकायत पत्र भी दिया गया है। युवक की पहचान सचिन कुमार निवासी कृष्ण नगर कालोनी, ऋषिकेश के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान युवक ने पुलिस को बताया कि वह कोविड के दौरान कोविड अस्पताल में हास्पिटल अटेंडेंट के रूप में काम कर चुका है। उसने सीनियर रेजिडेंस की ड्रेस पहनकर उसके ऊपर न्यूरोलाजी डिपार्टमेंट का स्टीकर लगाया हुआ था।