पहाड़ संवाद Hindi News Portal of Uttarakhand

उत्तराखंड

छापेमारी के दौरान सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, आठ गिरफ्तार

उत्तराखंड: इस स्पा सेंटर में पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़! आठ गिरफ्तार

उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है एक और जहां उत्तराखंड के हाथों में बीते दिनों राजपुर रोड स्थित जाना माना एंजेल और लोटस स्पा सेंटरों में पुलिस ने छापेमारी की। तो वहीं अब हल्द्वानी से आज की बड़ी खबर सामने आ रही है। एक बार फिर एक स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर पुलिस ने अपनी इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। हल्द्वानी के दुमुवाढूंगा पनचक्की स्थित युवराज स्पा में छापेमारी की गई।

इस दौरान तीन युवतियां स्पा के मैनेजर और संचालिका सहित पांच पुरूष सहित आठ लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पकड़ी गई लड़कियां झारखंड व दिल्ली की रहने वाली हैं। जबकि पकड़े गए युवक अमरोहा और हल्द्वानी के रहने वाले हैं।

जानकारी के मुताबिक एसपी सिटी डा. जगदीश चंद्रा और सीओ हल्द्वानी भी मौके पर पहुंच चुके हैं। छापेमारी के दौरान स्पा से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। पुलिस ने बताया कि स्पा की संचालन एक महिला कर रही थी। पकड़े गए युवकों में वनभूलपुरा निवासी एक युवक भी शामिल है। जोकि ग्राहकों का इंतजाम किया करता था।

आज एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग सेल प्रभारी ललिता पांडे की टीम ने यह छापामारी की है। स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चलता था। इतना ही नहीं ग्राहक को व्हाट्सएप में फोटो भेज कर लड़कियों की बुकिंग कराई जाती थी। आपको बता दें कि इस छापेमारी अभियान में पुलिस ने मोबाइल सहित कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!