3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी की संभावना ।
उत्तराखंड में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज और कल बारिश के आसार हैं, हालांकि पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी की संभावनाएं हैं, मंगलवार और बुधवार को प्रदेश में बारिश के आसार जताए गए हैं, हालांकि मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है, लेकिन पहाड़ी इलाकों में के लिए एडवाइजरी जारी की गई है उधर मैदानी इलाकों में कोहरा रहने की भी संभावनाएं हैं।
मौसम विभाग के अनुसार 28 और 29 दिसंबर को कुमाऊं और गढ़वाल के पर्वतीय इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। तथा 3000 मीटर से ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी है। जबकि 29 दिसंबर को ढाई हजार मीटर से ऊंची वाले इलाके में भी बर्फ गिर सकती है। बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन शीत लहर चलेगी।