देहरादून से लखनऊ का सफर हुआ आसान
12 मार्च से दौड़ेगी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
536 किमी की दूरी सवा आठ घंटे में तय करेगी ट्रेन
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री व रेल मंत्री का आभार जताया
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का प्रयास रंग लाया है। देहरादून से लखनऊ के बीच आगामी 12 मार्च से हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन को उत्तर रेलवे ने मंजूरी दे दी है। यह ट्रेन लखनऊ से देहरादून तक करीब 536 किलोमीटर की दूरी करीब सवा आठ घण्टे में तय करेगी। मुख्यमंत्री ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार प्रकट किया है।
देहरादून से लखनऊ के लिए सीधी रेल सेवा नहीं होने से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। विगत माह मुख्यमंत्री धामी उत्तराखंड महोत्सव के शुभारंभ के लिए लखनऊ पहुंचे थे। इस दौरान भी हिल जनरल काउंसिल के प्रतिनिधिमंडल ने उनसे भेंट कर देहरादून से लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन का अनुरोध किया था। उनका कहना था कि लखनऊ सहित पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश के जिलों में उत्तराखंड के लाखों लोग रहते हैं। इन लोगों को लखनऊ से देहरादून और अन्य स्थानों को जाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है।
सीएम धामी लंबे समय से थे प्रयासरत
जनता की मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री धामी लंबे समय से देहरादून-लखनऊ के बीच सीधी रेल सेवा शुरू करवाने के लिए प्रयासरत थे। उन्होंने रेल मंत्री को पत्र लिखने के साथ ही व्यक्तिगत रूप से भी उनसे मुलाकात कर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन का अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री के अनुरोध को स्वीकार करते हुए रेल मंत्री ने लखनऊ से देहरादून के लिए वंदे भारत ट्रेन की मंजूरी दे दी है।
एक ही दिन में होगी वापसी भी
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन लखनऊ जंक्शन से प्रातः 5 बजकर 25 मिनट पर देहरादून के लिए प्रस्थान करेगी और दोपहर 01 बजकर 35 मिनट पर देहरादून पहुंचेगी। देहरादून से उसी दिन दोपहर 02 बजकर 25 मिनट पर लखनऊ के लिए रवाना होगी और देर रात 10 बजकर 40 मिनट पर लखनऊ पहुंचेगी।
पांच स्टेशनों पर ही रुकेगी
लखनऊ से देहरादून के बीच मात्र पांच स्टेशनों पर ही यह ट्रेन रुकेगी। देहरादून से रवानगी के बाद हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, आलमनगर में रुकने के बाद यह ट्रेन लखनऊ पहुंचेगी।
ट्रेन में आठ कोच होंगे
इस हाई स्पीड ट्रेन में आठ कोच होंगे। इनमें चेयर कार और एक्जीक्यूटिव कार की सुविधाएं होंगी।
.