उत्तराखंड के पहाड़ में आज दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदला. यमुनोत्री धाम सहित आसपास के इलाकों में हवाओं के साथ झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया। बड़कोट तहसील क्षेत्र में जहां झोंकेंदार हवाएं चली वहीं नारायणपुरी, जानकी चट्टी, खरसाली गांव, फूल चट्टी सहित आसपास के क्षेत्र में झमाझम बारिश हो रही है। ठंडी हवाओं और रिमझिम बरसात के बीच चारधाम श्रद्धालु आनंदित हो उठे।
मैदानी इलाकों में झुलसाने वाली गर्मी
राज्य के उधम सिंह नगर, हरिद्वार, देहरादून जिले के अलावा नैनीताल, पौड़ी और चंपावत के मैदानी इलाकों में पारा 40 डिग्री के पार होने से हीटवेव की स्थिति बनी हुई है। प्रचंड गर्मी के चलते दोपहर के समय लोगों को घरों में कैद होने को मजबूर होना पड़ा है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 24 घंटे मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं आंधी और बिजली चमकने के साथ ही गर्मी का प्रकोप बने रहने के आसार है वहीं पर्वतीय जनपदों उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग , पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा और टिहरी में झोंकेंदार हवाओं के साथ झमाझम बारिश की संभावना है।