उत्तराखंड में जल्द धरातल पर उतरेगा निवेश, मुख्यमंत्री धामी के विजन को साकार करने में जुटा शासन
उत्तराखंड में जल्द धरातल पर उतरेगा निवेश
मुख्यमंत्री धामी के विजन को साकार करने में जुटा शासन
उच्च स्तरीय बैठकों का दौर हुआ तेज, अफसरों की जिम्मेदारी तय
देहरादून। उत्तराखंड शासन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन को साकार करने के लिए जुट गया है। वैश्विक निवेशक सम्मेलन से पहले हुए निवेश के समझौतों को जल्द ही धरती पर उतारने की तैयारी है। उच्च स्तरीय बैठकों का दौर जोर पकड़ गया है। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने विभिन्न महकमों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की।
उत्तराखंड को निवेश का बड़ा केंद्र बनाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का संकल्प रंग लाया है। आगामी दिसम्बर में प्रस्तावित वैश्विक निवेशक सम्मेलन से डेढ़ माह पहले ही निवेश का एक चौथाई से अधिक लक्ष्य उत्तराखंड हासिल कर चुका है, जो धामी सरकार की बड़ी उपलब्धि है। सरकार ने सम्मेलन के जरिये ₹ढाई लाख करोड़ का लक्ष्य रखा है और इन्वेस्ट इन उत्तराखंड मिशन के तहत ही अब तक ₹64 हजार 700 करोड़ के निवेश समझौते हो चुके हैं। सीएम धामी का मिशन जारी है। आगामी दिनों में देश के अन्य राज्यों के निवेशकों के साथ भी निवेश के करार हो सकते हैं।
उत्तराखंड सरकार की तैयारियां युद्ध स्तर पर हैं। निवेशकों को अपने प्रोजेक्ट की क्लियरेंस के लिए पटवारी स्तर से लेकर सचिव स्तर तक किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इस दिशा में काम शुरू कर दिया गया है। अपर मुख्य सचिव ने निवेशकों को भूमि और आवास सम्बंधित मामलों को तुरंत हल करने के लिए गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के आयुक्तों को नोडल अधिकारी बनाया है।