उत्तराखंड से हो रहा यूसीसी का सूत्रपात
योग गुरु स्वामी रामदेव ने सीएम धामी को दिया श्रेय
मुख्यमंत्री ने पहली कैबिनेट बैठक में लिया था समान नागरिक संहिता लागू करने का फैसला
देहरादून। योग गुरु स्वामी रामदेव ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने की दिशा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल को सराहा है। उन्होंने कहा कि आज यूसीसी का सूत्रपात भी उत्तराखंड की धरती से होने जा रहा है। इसका श्रेय धामी जी को जाता है।
स्वामी रामदेव ने पतंजलि गुरूकुलम् एवं आचार्यकुलम् शिलान्यास समारोह में सनातन धर्म पर चर्चा करते यह बात कही। मुख्यमंत्री धामी की ओर से गुड गवर्नेंस की दिशा में लगातार लिए जा रहे फैसले आज आम लोगों की जुबां पर हैं। सीएम धामी ने राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू करने का एलान किया है।
बता दें मुख्यमंत्री धामी ने वर्ष 2022 के चुनाव में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने का वायदा जनता से किया था। चुनाव जीतने के बाद सीएम धामी ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में ही राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने का फैसला किया। फैसले को अमलीजामा पहनाने के लिए विशेषज्ञ समिति गठित कर दी गई। समिति इस मुद्दे पर सभी वर्गों के साथ बैठक कर सुनवाई कर चुकी है। सरकार को अब समिति की रिपोर्ट का इंतजार है।