रूस की सेना ने यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणाली और हवाई अड्डों को नष्ट कर दिया है,सैन्य ठिकानों को निशाना बनाना कर दिया शुरू ।
रूस के धमाकों से यूक्रेन दहल उठा, पुतिन ने सैन्य कार्रवाई का ऐलान करते हुए धमकी भी दी कि कोई इस मामले में दखल ना दे, वरना अंजाम होगा बुरा ।
काफी समय से कमसकस के बाद आखिरकार रूस ने यूक्रेन पर अटैक कर दिया।
रूस के इस अटैक से यूक्रेन में भारी तबाही देखने को मिल रहा है,चारों ओर धुंआ ही धुंआ नजर आ रहा है।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सैन्य यूक्रेन पर कार्रवाई की औपचारिक घोषणा की है। इसके बाद रूस की सेना ने यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणाली और हवाई अड्डों को नष्ट कर दिया है।
रूस ने यूक्रेन के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। बड़े बड़े धमाकों के साथ यूक्रेन दहल उठा। पुतिन ने सैन्य कार्रवाई का ऐलान करते हुए धमकी भी दी कि कोई इस मामले में दखल ना दे, वरना अंजाम बुरा होगा। इधर यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से बात की है। भारतीय दूतावास ने अपने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी करके कहा है कि वे अपने घरों में रहें। उधर रूस की सेना ने पड़ोसी बेलारूस से भी यूक्रेन पर हमला बोल दिया है। रूस के सैन्य हमले शुरू करने पर बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति ने देश में ‘मार्शल लॉ’ लगाने की घोषणा की है। उन्होंने यूक्रेन में रह रहे नागरिकों से नहीं घबराने का आग्रह किया है यूक्रेन ने कहा कि पूर्वी हिस्सों में दुश्मन के विमान को मार गिराया गया है। यूक्रेन ने दावा किया है कि उन्होंने रूस के पांच विमानों को मार गिराया है।
हमले के बाद UNSC की बैठक दोबारा शुरू हो गई है। संयुक्त राष्ट्र (UN) ने पुतिन से युद्ध रोकने की अपील की है। UN ने कहा है कि रूस अपने सैनिकों को हमला करने से रोके। बैठक में यूक्रेन के राजदूत ने कहा है कि युद्ध के अपराधियों का कोई शुद्धिकरण नहीं होता है। ऐसे लोग सीधे नरक में जाते हैं बता दें कि पिछले कई दिनों से रूस व यूक्रेन के बीच तनाव बरकरार था। इसको लेकर यूरोप सहित पश्चिमी देशों ने दोनों देशों को बातचीत के स्तर से हल ढूंढने को कहा था। रूस ने यूक्रेन के 2 इलाकों को अलग देश के रूप में मान्यता दे दी थी। इसके बाद यूरोप सहित अमेरिका व अन्य देशों ने रूस पर कई प्रतिबंध लगा दिए थे। लेकिन रूस सभी प्रतिबंधों को झेलने को तैयार लग रहा है उसका सिर्फ एक ही मकसद लग रहा है और वह है यूक्रेन को बर्बाद करना।
देखने वाली बात यह होगी कि इस तबाही का मंजर कितना भयावह होगा और कब खत्म होगा यह खतरनाक युद्ध।