पहाड़ संवाद Hindi News Portal of Uttarakhand

उत्तराखंड शिक्षा स्लाइडर

उत्तराखंड: 15 सितंबर को आधार, आयुष्मान, श्रमिक कार्ड सब बनेंगे एक ही जगह

देहरादून: सुदूरवर्ती क्षेत्रों में लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने और जन समस्याओं के मौके पर समाधान हेतु जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन में 15 सितंबर 2025 सोमवार को विकासखंड कालसी के ग्राम उटैल (बैसोगिलानी मैदान) में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह स्थान कालसी से बैराटखाई मार्ग पर लगभग 19 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
जिलाधिकारी ने खुद लिया शिविर की तैयारी का जायजा
शिविर की जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने बताया कि शिविर में जनपद स्तरीय अधिकारी स्वयं मौजूद रहेंगे और जनता की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा। साथ ही विभिन्न विभागों के स्टॉल्स लगाकर सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार और पंजीकरण भी किया जाएगा।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि यह शिविर राज्य सरकार की प्राथमिकताओं के अनुरूप आयोजित किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य है जनता को सीधे तौर पर लाभ पहुंचाना और उन्हें सरकार की योजनाओं की जानकारी देना।

शिविर में उपलब्ध प्रमुख सेवाएं और योजनाएं
समाज कल्याण और महिला कल्याण विभाग
वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग, किसान और परित्यक्ता पेंशन प्रकरणों का निस्तारण
छात्रवृत्ति, पारिवारिक लाभ योजना और विवाह अनुदान के फॉर्म भरे जाएंगे
दिव्यांगों के UDID कार्ड, कृत्रिम अंग वितरण, कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन

स्वास्थ्य विभाग
सामान्य जांच शिविर, टीकाकरण और पोषण कार्यक्रम
नशामुक्ति काउंसलिंग, गर्भवती महिलाओं की जांच और मुफ्त दवाइयां
अटल आयुष्मान कार्ड ऑन द स्पॉट बनाए जाएंगे
नेत्र परीक्षण और चश्मों का वितरण
ICDS विभाग
महिलाओं, किशोरियों और शिशुओं के लिए पोषाहार वितरण
नंदा गौरा योजना, मातृ वंदना, महालक्ष्मी किट और किशोरी किट से जुड़ी सेवाएं

ICDS विभाग
महिलाओं, किशोरियों और शिशुओं के लिए पोषाहार वितरण
नंदा गौरा योजना, मातृ वंदना, महालक्ष्मी किट और किशोरी किट से जुड़ी सेवाएं

ग्राम्य और पंचायती राज विभाग
मनरेगा, जॉब कार्ड, पीएम आवास योजना के आवेदन
परिवार रजिस्टर की नकल, जन्म-मृत्यु पंजीकरण
रोजगार और शिक्षा विभाग
रोजगार मेला और युवा काउंसलिंग
शिक्षा विभाग द्वारा RTE, MDM और RMSA से जुड़ी जानकारी

खाद्य विभाग
राशन कार्ड का सत्यापन, संशोधन और नए कार्ड जारी
राज्य खाद्य योजना के लाभ
कृषि, उद्यान, सहकारिता, रेशम, दुग्ध, मत्स्य विभाग
बीज, कीटनाशक, लघु यंत्र वितरण
कृषकों की समस्याओं का समाधान
केसीसी और समितियों के सदस्य बनने की प्रक्रिया
बिजली और पेयजल विभाग
बिल सुधार, भुगतान और नए कनेक्शन की सुविधा

लोक निर्माण, एनएच, सिंचाई विभाग
सड़कों और सिंचाई संबंधित शिकायतों का समाधान

राजस्व और आधार सेवाएं
आय, जाति, निवास, चरित्र, उत्तराधिकार प्रमाण पत्र
नया आधार कार्ड और अपडेट की सुविधा
बैंकिंग और वित्तीय समावेशन
पीएम जीवन ज्योति और जीवन सुरक्षा योजना
100% बैंक लिंकेज, CCL और स्वरोजगार योजनाएं
पर्यटन और श्रम विभाग
होमस्टे, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना के लिए आवेदन
श्रमिक कार्ड बनाना, रिन्युअल और सामग्री वितरण

जिलाधिकारी ने की जनता से अपील
जिलाधिकारी सविन बंसल ने क्षेत्रीय जनमानस से अपील की है कि वे इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि यह शिविर लोगों की समस्याओं को जमीनी स्तर पर हल करने और शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में एक मजबूत कदम है

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!