देहरादून: दिसम्बर का महीना हो और उत्तराखंड में ठंड न हो ऐसा होना नामुमकिन नहीं, उत्तराखंड में शीतलहर का प्रकोप पर्वतीय क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। और इसी बढ़ती ठंड के बीच मौसम विभाग ने अगले चार दिन का येलो अलर्ट जारी किया है। राजधानी दून और आसपास के कई इलाकों में हल्की बारिश व बर्फबारी के आसार हैं। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश की संभावना है। वहीं, 2500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी भी हो सकती है। शीतलहर के प्रकोप से ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया है। लोग ठंड से बचने के लिए शाम होते ही घरों में दुबक रहे है।