उत्तराखण्ड में नई एवं आकर्षक खेल नीति लागू करेंगे पुष्कर धामी
उत्तराखण्ड के बच्चो में प्रतिभा की कमी नहीं है कमी है तो सिर्फ प्रोत्साहन करने की है और वो कर के दिखा रहे हैं उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
29 साल की वंदना करीब ढाई सौ मैच खेल चुकी हैं
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने वंदना कटारिया का अविस्मरणीय योगदान पर अपने फेसबुक पेज पर 25 लाख देने की घोषणा की, ताकि प्रदेश में बच्चों के खेल के प्रति रूचि बढे और पूरी दुनिया में देश व अपने प्रदेश का नाम रोशन करे।
भारतीय महिला हॉकी टीम के शानदार प्रदर्शन में उत्तराखण्ड की बेटी वंदना कटारिया का अविस्मरणीय योगदान रहा है। उत्तराखण्ड सरकार की ओर से वंदना को 25 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
उत्तराखण्ड में नई एवं आकर्षक खेल नीति लागू की जाएगी। इस नीति में विशेष रूप से हमारे युवाओं में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाओं का विकास करने हेतु उचित आर्थिक प्रोत्साहन का प्रावधान होगा। हमारा प्रयास होगा कि प्रदेश के कोने कोने में वंदना जैसी प्रतिभाओं के दीप प्रज्ज्वलित हों।